BPSC Normalization Issue: नार्मलाइजेशन को लेकर मचा बवाल, विरोध में उतरे खान सर, बोले-बीपीएससी हमें कर रही है गुमराह

BPSC Normalization Issue: खान सर ने कहा, बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन जैसे घटिया कानून लाकर हमें गुमराह कर रही है। हमसे गोलमोल बातें कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे इस आंदोलन के अंत तक डटे रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें लाठी ही क्यों न खानी पड़े।;

Report :  Network
Update:2024-12-07 10:04 IST

Normalization in BPSC, Khan Sir (Pic:Social Media)

BPSC Normalization Issue: बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। वहीं खान सर भी अभ्यर्थियों के साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने इसका जमकर विरोध किया है। इस पर पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया। खान सर ने कहा कि बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन जैसे घटिया कानून लाकर हमें गुमराह कर रही है। बीपीएससी हमसे गोलमोल बातें कर रही हैं। हमारा सीधा कहना है कि हजारों छात्र-छात्राएं, बस एक बार अध्यक्ष अधिकारिक नोटिफिकेशन डाल दें कि वो नॉर्मलाइजेशन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस आंदोलन के अंत तक डटे रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें लाठी ही क्यों न खानी पड़े।

बता दें खान ग्लोबल स्टडीज नाम से अपना कोचिंग संस्थान चलाने वाले खान सर ने भी पटना में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ बीपीएससी में सामान्यीकरण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद खान सर ने कहा, चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता। हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएंगे।


क्या बोले खान सर

हिरासत में लिए जाने से पहले खान सर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को परीक्षा है और बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया गया है। ये बच्चे एक सप्ताह में क्या परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा, हमें बहुत तकलीफ होती है। पढ़ाते पढ़ाते गला सूख जाता है। ये मिडिल क्लास के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन घटिया कानून लाकर हमें गुमराह कर रही है। हमारा सीधा कहना है कि हजारों छात्र-छात्राएं, बस एक बार अध्यक्ष अधिकारिक नोटिफिकेशन डाल दें कि वो नॉर्मलाइजेशन नहीं करेंगे। नॉर्मलाइजेशन इतना घटिया चीज है कि जो केवल गणित के लिए बना है।


बोले-लाठी खाने को हैं तैयार

उन्होंने कहा कि हम अध्यक्ष से कहते रह गए कि यह नियम गणित के लिए बना है जीएस के लिए नहीं है। उदाहरण समझिए कि जीएस में कैसे तय करिएगा कि इलाहाबाद का संधि वाला प्रश्न मुश्किल है कि एलासाबा की संधि वाला प्रश्न मुश्किल है। हमारी शांतिपूर्ण ढंग से यही मांग है कि जबतक नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा तब तक हम यहीं रहेंगे। अब लाठी चलाएं या कुछ करें सब प्रशासन के हाथ में हैं। हम लाठी खाने को तैयार हैं। बता दें कि खान ग्लोबल स्टडीज के एक्स पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया है, ’छात्रों के लिए आवाज उठाने वाले हमारे खान सर गिरफ्तार हुए हैं। लेकिन उनका संघर्ष यहीं नहीं रुकेगा। खान सर के लिए उनके छात्रों का भविष्य ही सबसे महत्वपूर्ण है, और वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।


हिरासत से रिहा हुए खान सर

बता दें कि हिरासत में लिए जाने के कुछ देर बाद खान सर को छोड़ दिया गया। वहीं इस बीच बीपीएससी ने जानकारी देते हुए कहा, इस साल बीपीएससी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा। इसके बाद छात्रों ने अपने धरने को समाप्त कर दिया है। बीपीएससी द्वारा प्रेस रिलीज के जरिए स्पष्ट किया गया कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव था ही नहीं। ये अफवाह कोचिंग संस्थानों की तरफ से फैलाई गई है।

Tags:    

Similar News