किश्तवाड़ में संघ नेता और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या, भाजपा ने की निंदा
भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में चुनिंदा तरीके से हिंदू नेताओं की हत्या से विस्थापन शुरू हो सकता है। उन्होंने सुरक्षा हालात की समीक्षा की मांग की।
जम्मू: भाजपा ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आरएसएस के एक नेता और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या की घटना की निंदा की और कहा कि यह घटना क्षेत्र में आतंकी गतिविधियां फिर से शुरू करने की सुनियोजित साजिश लगती है।
भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में चुनिंदा तरीके से हिंदू नेताओं की हत्या से विस्थापन शुरू हो सकता है। उन्होंने सुरक्षा हालात की समीक्षा की मांग की।
ये भी पढ़ें— वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला: ईडी ने रक्षा एजेंट की जमानत याचिका का विरोध किया
संघ पदाधिकारी चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी सुरक्षाकर्मी राजेंद्र की एक स्वास्थ्य केंद्र में एक आतंकवादी ने गोली मार दी। दोनों सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इस क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र गये थे।
गुप्ता ने पास में गांग्याल में एक रैली में कहा, ‘‘इस घटना से सुरक्षा बलों और राज्यपाल प्रशासन को सतर्क हो जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान समर्थक हुर्रियत और उसके सहयोगियों की इलाके में आतंकी गतिविधियां फिर से शुरू करने की सुनियोजित साजिश है।’’
ये भी पढ़ें— गौड़ा से ‘‘प्रतिशोध’’ के भय से राहुल ने नहीं लड़ा कर्नाटक से चुनाव: मोदी
(भाषा)