1 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितना है मौजूदा रेट...

कल मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बदलाव होने के बाद बुधवार को दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 0.5 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई थी।;

Update:2020-02-19 11:07 IST

नई दिल्ली: कल मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बदलाव होने के बाद बुधवार को दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 0.5 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.5 रुपए प्रति लीटर की गिरावट के बाद 71.89 रुपये, मुंबई में 77.56 रुपये, कोलकाता में 74.53 रुपये और चेन्नई में 74.68 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं चारों महानगरी में डीजल क्रमश: 64.65 रुपये, 67.75 रुपये, 66.97 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप का भारत को तगड़ा झटका! दौरे से पहले दिया ये बड़ा बयान

घर बैठे SMS के जरिए जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमत

वहीं अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सुबह 6 बजे के बाद बस एक एसएमएस के जरिए कीमतों के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर एक SMS भेजना होगा। SMS करने के लिए RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा। इस प्रोसेस से आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में जान सकते हैं। वहीं अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

यह भी पढ़ें: बड़े हमले से मचा हाहाकार: धमाके में इस दिग्गज की मौत, नाराज हुआ देश

1 अप्रैल से कीमतों में हो सकता है इजाफा

जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। 1 अप्रैल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 पैसे से एक रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो सकता है। कीमतों में इजाफा होने का प्रमुख कारण देश में BS-6 उत्सर्जन मानकों वाले ईंधन का उपयोग शुरू होना है। फिलहाल देश में BS-4 मानकों वाला ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह यूरो-मानकों के अनुरूप है। वहीं केंद्र सरकार ने वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के उद्देश्य से 1 अप्रैल से BS-6 मानकों वाले ईंधन का उपयोग करने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़ें: गरीब पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण: खाने को पैसे नहीं, कर रहा ये काम…

Tags:    

Similar News