लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर होगी 21 साल? मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होनं कहा कि इस पर समाज में एक सार्थक बहस शुरू हो।;

Update:2021-01-11 18:58 IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने की पैरवी की है। अभी फिलहाल लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने की पैरवी की है। शिवराज सिंह चौहान भोपाल के मिंटो हॉल में पुलिस विभाग के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे और उन्होंने इसी कार्यक्रम में यह बात कही। सीएम महिला और बच्चों के साथ होने वाले अपराध पर बोल रहे थे। बता दें कि अभी फिलहाल भारत में शादी करने की न्यूनतम उम्र लड़कों के लिए 21 और लड़कियों के लिए 18 है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होनं कहा कि इस पर समाज में एक सार्थक बहस शुरू हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गंभीर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विषय को लेकर गंभीर हैं, लेकिन सामाजिक तौर पर भी इस पर चर्चा की जानी चाहिए। सीएम लड़कियों को बहला फुसलाकर उनके साथ होने वाले अपराध का जिक्र कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने यह बात कही। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान आंकड़ों का भी जिक्र किया।



ये भी पढ़ें...जैश के मददगारों का खुलासा: कश्मीर से हुए गिरफ्तार, छुपा रखा था मौत का सामान

उन्होंने कहा इस साल गायब हुई 7 हजार बेटियों को बरामद किया गया है, जबकि 4 हज़ार बेटियां अभी भी लापता हैं। इन बेटियों को तलाशने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और इसकी मॉनिटरिंग हर स्तर पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें...धमाके में उड़ी नाव: समुद्र में हुआ जोरदार विस्फोट, मछली पकड़ने जा रहे थे मछुआरे

अपराध की मानिसकता पर जाहिर की चिंता

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को लेकर समाज की मानसिकता को बदलना है। उन्होंने कहा कि 2005 में सीएम बनने के बाद पहली योजना हमने लाडली लक्ष्मी बनाई थी। उसके बाद कई और योजनाएं की इसी मकसद से शुरुआत की गई। सीएम ने पोर्न फिल्मों से बच्चों में बढ़ रही अपराध की मानिसकता पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इसे लेकर आउट ऑफ बॉक्स सोचना पड़ेगा। सिर्फ पुलिस को गाली देने से काम नहीं चलेगा। समाज की सोच को बदलने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें...महिला पायलटों का कमाल: भरी सबसे लंबी उड़ान, बताया कैसी रही यात्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News