तबाही से हिले सीएम: लाखों परिवार बर्बाद, बाढ़ से जूझ रही करोड़ों की आबादी

मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का कहर अभी भी आफत मचाए हुए है। बीते दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से होशंगाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ से तबाही मची हुई है। साथ ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भयंकर बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है।;

Update:2020-08-30 14:48 IST
मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का कहर अभी भी आफत मचाए हुए है। बीते दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से होशंगाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ से तबाही मची हुई है। साथ ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भयंकर बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का कहर अभी भी आफत मचाए हुए है। बीते दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से होशंगाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ से तबाही मची हुई है। साथ ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भयंकर बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। लोग घरों से बाहर क्या अपनी छतों से नीचे भी आ पा रहे हैं। राज्य में हालात इतने ज्यादा भयानक हो गए हैं कि जलमग्न इलाकों से लोगों को बचाने के लिए सेना और NDRF की टीमों को बुलाना पड़ा और उनके द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें... मन की बात: आत्मनिर्भर भारत पर जोर, पीएम मोदी ने की ये विशेष अपील

मध्य प्रदेश में बाढ़ (फोटो- ट्वीटर)

तेजी से राहत और बचाव का कार्य जारी

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य में अधिकारियों के साथ लगातार बाढ़ के हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बाढ़ के इन हालातों के बारे में सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी भी दी है। जिसमें सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत और बचाव का कार्य जारी है।



एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश के 9 जिलों के 394 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। अब तक 7000 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें...मरेंगे या मार देंगे: टेस्ट के लिए सैंपल नहीं देंगे, यहां हुआ ये हाईवोल्टेज ड्रामा



पीड़ित जनता को सीएम ने दी सांत्वना

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सीहोर जिले के सोमालवाड़ा में फंसे सभी भाई-बहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन रायसेन के भौंती गांव में भी किया जाएगा। पीड़ित जनता को सांत्वना देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि रायसेन के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे लोग परेशान ना हों। हम सभी को सुरक्षित निकाल लेंगे।

इस बारे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने राज्य की पूरी स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी है। उनका स्नेहपूर्ण समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। रात को सेना के 5 हेलिकॉप्टर मांगे थे, तीन टेकऑफ कर चुके हैं और 2 और की तैयारी है। इससे बचाव कार्य में तेजी आएगी। अब बांध से भी पानी छोड़ना कम किया गया है, लेकिन अभी बारिश की संभावना जारी है।

ये भी पढ़ें...सैटेलाइट से कांपे देश: सामने आया चीन का तबाही वाला प्लान, अलर्ट हुआ भारत

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News