WB: 'कांग्रेस 200 सीटों पर लड़े, तो हम करेंगे समर्थन', ममता बनर्जी ने पेश की 2024 की रणनीति...सब को मिले 'प्लेइंग फील्ड'

Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर ये साफ किया कि, लोकसभा चुनाव में विरोधी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट हों। लेकिन, सभी के लिए 'लेवल प्लेइंग फील्ड' हो।

Update: 2023-05-15 19:56 GMT
ममता बनर्जी (Social Media)

Mamata Banerjee Proposal :कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से विपक्षी पार्टियां उत्साहित नजर आ रही है। बीजेपी की हार ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को संजीवनी दे दी है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (WB CM Mamata Banerjee) ने सोमवार (15 मई) को कांग्रेस के सामने भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत किया। ममता ने पेशकश में कहा कि, 'कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में 200 सीटों पर लड़े, तो हम समर्थन को तैयार हैं।'

कर्नाटक में जीत के बाद अब ममता बनर्जी ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। सीएम ममता का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार है, जहां वे मजबूत हैं। इतना ही नहीं, ममता ने ये भी कहा कि, ;कांग्रेस को बंगाल जैसे राज्यों में टीएमसी की मदद करनी होगी।' उन्होंने कहा, सभी को लेवल प्लेइंग फील्ड मिलनी चाहिए।

कर्नाटक के 'मतादेश' से ममता उत्साहित

वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के खिलाफ वोट है। यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नीतियों और सरकार के खिलाफ 'मतादेश' है। ममता ने आगे कहा कि, लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। वह उनकी बात कह सकती हैं। उन्होंने कहा, जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, वहां बीजेपी लड़ाई नहीं लड़ सकती।'

ममता बनर्जी- हर पार्टी को मिले प्लेइंग फील्ड

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बीजेपी के खिलाफ वोटिंग है। लोग बेहद हतोत्साहित हैं। ये बीजेपी के खिलाफ जनादेश था। वहां प्रजातांत्रिक अधिकार को धराशायी कर दिया गया।' टीएमसी नेता ने कहा, 'बंगाल में TMC, दिल्ली में AAP, बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, कांग्रेस उसी तरह से झारखंड में भी है। साथ ही, जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत है वहां बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़े।'

'देशहित के लिए बलिदान करना ही होगा'

ममता ने कहा, कि 'बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, झारखंड, तेलंगाना और पंजाब में क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत स्थिति में है। जहां जो भी पार्टी मजबूत है वहां उसे प्राथमिकता दी जाए। एक पार्टी, दूसरी पार्टी को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि, तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कर्नाटक चुनाव में समर्थन दिया, लेकिन ये नहीं हो सकता कि वह वहां समर्थन दे और यहां वह आकर उनसे ही लड़ाई करे। देशहित के लिए कुछ न कुछ बलिदान करना ही होगा।'

कोई पार्टी 'बिग बॉस' बनाने की कोशिश करे तो?

ममता बनर्जी ने ये बातें कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेंस में कही। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि, क्या कोई कोई पार्टी 'बिग बॉस' बनने की कोशिश कर रही है। आप ऐसा नहीं समझती हैं कि सभी क्षेत्रीय पार्टियों (Regional Parties) के लिए एक 'लेवल प्लेइंग फील्ड' है? इस पर ममता बोलीं, हां, 'सभी पार्टियों के लिए एक लेवल प्लेइंग फील्ड हो।' ममता के बयान से ये स्पष्ट हो गया है कि ममता बनर्जी का प्रस्ताव साफ है। जिसका अभिप्राय है कि किसी पार्टी की श्रेष्ठता स्वीकार नहीं की जाएगी। बल्कि, सभी क्षेत्रीय पार्टियां या कोई राष्ट्रीय पार्टी ही हो। वह आपस में मिलकर लड़ेगी और सभी पार्टियों को बलिदान करना होगा।'

Tags:    

Similar News