भूकंप से हिला देश: जोरदार झटकों से कांप उठे सभी, डर के मारे घरों से भागे लोग
महामारी के इस तबाही वाले दौर में देश क्या दुनियाभर में आ रहे भूकंप के झटकों ने सभी को सदमे में डाल दिया है। बीते कई महीनों से हर रोज भूकंप के झटके आने की खबर मिल रही है।;
नई दिल्ली। महामारी के इस तबाही वाले दौर में देश क्या दुनियाभर में आ रहे भूकंप के झटकों ने सभी को सदमे में डाल दिया है। बीते कई महीनों से हर रोज भूकंप के झटके आने की खबर मिल रही है। ऐसे में भारत देश के भी तमाम अलग-अलग जगहों पर बीते काफी समय से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इन्ही के चलते मंगलवार सुबह मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
ये भी पढ़ें... 40,000 आतंकवादी: पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र, भारत के लिए चल रहा ये खूनी चाल
जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके आज सुबह 5.52 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटके मणिपुर के चूराचांदपुर में महसूस किए गए हैं। साथ ही रिएक्टर स्केल पर भूकंप के तीव्रता 3.5 मापी गई है। लेकिन भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
ये भूकंप खतरनाक होते हैं
विज्ञान के अनुसार, रिक्टर स्केल पर सामान्यत् 5 तक की तीव्रता वाले भूकंप खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन यह क्षेत्र की संरचना पर निर्भर करता है। यदि भूकंप का केंद्र नदी का तट पर हो और वहां भूकंपरोधी तकनीक के बगैर ऊंची इमारतें बनी हों तो 5 की तीव्रता वाला भूकंप भी खतरनाक हो सकता है।
ये भी पढ़ें...सुशांत केस: नीतीश सरकार ने उठाई आवाज, केंद्र से लगाई ये गुहार
इस तरह से करें बचाव
1.खुले स्थान पर पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें।
2. मकान ध्वस्त हो जाने के बाद उसमें न जाएं।
3.कार के भीतर हैं तो उसी में रहें, बाहर न निकलें।
4.सुरक्षित स्थान पर भूकंपरोधी भवन का निर्माण कराएं।
5.समय-समय पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लें व पूर्वाभ्यास करें।
6.संतुलन बनाए रखने के लिए फर्नीचर को कस पकड़ लें। लिफ्ट का प्रयोग कतई न करें।
7.आपदा की किट बनाएं जिसमें रेडियो, जरूरी कागज, मोबाइल,टार्च, माचिस, मोमबत्ती, चप्पल, कुछ रुपये व जरूरी दवाएं रखें।
ये भी पढ़ें...सरकार ने दिया तोहफा: करोड़ों किसानों की बल्ले-बल्ले, इस योजना से हर तरफ खुशियां
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।