जामनगर से मोदी- कुछ लोगों को सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है

गुजरात के जामनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने एयर स्ट्राइक पर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के लोग चाहते हैं कि आतंक खत्म हो। सेना कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोगों को सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। वे सवाल उठा रहे हैं।

Update: 2019-03-04 10:13 GMT

जामनगर : गुजरात के जामनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने एयर स्ट्राइक पर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के लोग चाहते हैं कि आतंक खत्म हो। सेना कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोगों को सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। वे सवाल उठा रहे हैं।

ये भी देखें : एयर स्ट्राइक: कांग्रेस वाले सिद्धू साहेब बोले- पेड़ गिराने गए थे ?

मोदी कहा, अगर हवाई हमले के दौरान राफेल हमारे पास होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता।

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के सरगना बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा।

ये भी देखें : हम टारगेट हिट करते हैं, शवों को नहीं गिनते : वायुसेना चीफ धनोआ

इसके साथ ही पीएम ने जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने जामनगर में विकास से कई जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

 

Tags:    

Similar News