एनटीपीसी के गाडरवारा बिजली संयंत्र में शुरू होगा वाणिज्यिक उत्पादन

एनटीपीसी ने कहा कि, "गाडरवारा सुपर ताप बिजली स्टेशन (दो गुणा 800 मेगावॉट) की इकाई-एक से 30 अप्रैल, 2019 की मध्यरात्रि से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा"।

Update:2019-04-29 14:58 IST

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी एनटीपीसी के गाडरवारा के सुपर ताप बिजली संयंत्र की इकाई-एक में मंगलवार मध्यरात्रि से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा।

ये भी देखें:जब उमा भारती से गले मिलकर रोने लगीं BJP कैंडिडेट प्रज्ञा ठाकुर

एनटीपीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

ये भी देखें:शत्रुघ्न सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, BJP के इस बड़े नेता से है मुकाबला

एनटीपीसी ने कहा कि, "गाडरवारा सुपर ताप बिजली स्टेशन (दो गुणा 800 मेगावॉट) की इकाई-एक से 30 अप्रैल, 2019 की मध्यरात्रि से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा"।

कंपनी ने कहा कि इसके साथ गाडरवारा सुपर ताप बिजली स्टेशन, एनटीपीसी और एनटीपीसी सूमह की वाणिज्यिक क्षमता क्रमश: 800 मेगावॉट, 46,525 मेगावॉट और 53,666 मेगावॉट हो जाएगी। यह बिजली परियोजना मध्य प्रदेश में स्थित है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News