भारत में टूटा कोविड मौतों का रिकॉर्ड, एक दिन 1129 मरीजों ने तोड़ा दम

बुधवार को कोरोना ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए मामले सामने आए। वहीं, पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 1000 को पार गया।;

Update:2020-07-23 10:46 IST

लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में हर रोज एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। अभी तक जहां रोजाना नए मामलों में इजाफा होने से देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा था, तो वहीं अब पहली बार एक दिन में 1000 से ज्यादा कोविड मौतों के साथ अबतक का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया। बता दें कि पिछले 24 घंटों में 1129 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गयी।

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा

भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार हो गयी है। वहीं कोविड 19 से मौतों का आंकड़ा 29861 हो गया है। बुधवार को कोरोना के नए संक्रामितो की संख्या में 45 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा भारत में रिकवरी रेट भी बढ़ा है। अब तक देश में 782607 मरीज ठीक हो चुके हैं या अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी कोरोना के 4,26,167 केस एक्टिव हैं।

पहली बार कोरोना से एक दिन में 1000 से ज्यादा मौते:

बुधवार को कोरोना ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए मामले सामने आए। वहीं, पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 1000 को पार गया। बुधवार को कुल 1,129 संक्रमितों की कोरोना के चलते मौत हो गयी। इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए और न ही कभी इतनी मौते एक दिन में हुईं।

ये भी पढ़ेंः अमेरिका को मिली कोरोना की वैक्सीन! खरीद लिए 10 करोड़ डोज, जानें किसने बनाई

भारत में कुल कन्फर्म केस- 12,38,635

ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 782607

अभी तक कितने लोगों की मौत- 29861

पिछले 24 घंटे में 45720 नए मामले

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1129 मौतें

भारत में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा

ICMR के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बुधवार को भारत में कोरोना के 3,50,823 टेस्ट किए गए। इसी के साथ देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 1,50,75,369 पहुंच गया है।

ये भी पढ़ेंः खतरे में भारत: दो हफ्तें में बड़ा हमला, अंतरराष्ट्रीय एजेंसी की चेतावनी

वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल:

राहत की बात है कि कई देशों से कोरोना की वैक्सीन बनाने की खबरें आ रही हैं। ऑक्सफोर्ड में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और रिजल्ट बेहतर मिले हैं। ट्रायल सफल रहने पर भारत में भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News