CAA के खिलाफ लोगों को भड़काने में पाकिस्तान का है हाथ

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसने अब हिंसक रुप ले लिया है। अब खबर है कि, देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।;

Update:2019-12-18 16:44 IST
CAA के खिलाफ लोगों को भड़काने में पाकिस्तान का है हाथ

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसने अब हिंसक रुप ले लिया है। अब खबर है कि, देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। खुफिया विभाग ने एक ऐसे नेटवर्क भेदा है, जिसका सीधे तौर पर पाकिस्तान से नाता है। सोशल मीडिया से कुछ वर्ग के लोगों को उकसाने वाला मैसेज भेजा जा रहा है। खासकर फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से खास वर्ग के लोगों को उकसाया जा रहा है। ये जानकारी मिलने के बाद खुफिया विभाग लोगों के बीच इन मैसेज की विश्वसनीयता को बता रहा है।

यह भी पढ़ें: CAA हिंसा: मऊ के बाद आजमगढ़ में इंटरनेट बैन, पुलिस का ये है बड़ा प्लान

CAA को लेकर फैलाई जा रही ग़लतफ़हमियां

साइबर से जुड़े जानकारों के मुताबिक, फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लोगों को उकसाने वाला मैसेज करने के पीछे पाक का ही दिमाग है। साथ ही आइडेंटिटी छिपाने के लिए माहौल बिगाड़ने वाले प्रॉक्सी (लोकेशन छिपाने का तरीका) का भी यूज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लोगों के बीच ग़लतफ़हमियां फैलाई जा रही हैं।

बता दें कि गूगल प्ले पर ऐसे कई एप्लीकेशन्स हैं, जिसकी सहायता से लोग अपनी लोकेशन को हाइड कर लेत हैं। इन एप्लीकेशन्स की मदद से भारत में रह रहे लोग खुद को विदेश में होने का दावा भी करते हैं। फोन कॉल करने पर उनके नंबर के आगे पाकिस्तान का कोड (92) दिखाता है। हालांकि कॉलर अपने हिसाब से कोड बदल सकता है। खुफिया विभाग के जानकारों के मुताबिक, इस बात की पुष्टि करने में वक्त लगता है कि, लोगों को उकसाने वाले मैसेज कहां से और कौन प्रसारित कर रहा है।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री से शर्मनाक हरकत! बस के पीछे खींच कर किया ऐसा, बनता रहा वीडियो

लखनऊ में तेजी से प्रचारित हो रहे मैसेज

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इन्हीं भड़काऊ संदेश से लखनऊ के नदवा कॉलेज और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में हिंसक प्रदर्शन हुए। इसी वजह से लखनऊ में साइबर एक्सपर्ट को लगाया गया है, जो सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग करेंगे। बता दें कि, प्रसारित किए जाने वाले संदेश की मॉनीटरिंग की जा रही है।

वहीं सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग कर रहे साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि, पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान ने साइबर वॉर को तेज कर दिया है। वहीं की सेना और खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर लोगों को फॉलो कर रही हैं और संदेशों के नाम पर लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं। जांच में ये सामने आया है कि, 26 फरवरी 2019 के बाद से इसमें काफी तेजी आई है। जिस वजह से कई ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को बंद करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर मुसलमानों को कैसे बरगला रहा है विदेशी मीडिया, पढ़ें ये रिपोर्ट

Tags:    

Similar News