Parliament Budget Session: उन्हें गरीबों की बात बोरिंग लगेगी - पीएम मोदी का राहुल गांधी पर करारा तंज
फर्जी लाभार्थियों को हटाकर सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये बचाए: प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अन्याय न हो, इसलिए हमारी सरकार ने फर्जी लाभार्थियों को हटाकर असली जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का अभियान चलाया। 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाने से तीन लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बच गए। सरकारी खरीद में भी हमने टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ाया, पारदर्शिता लाई और जैम पोर्टल के जरिए खरीदारी की। इससे पारंपरिक प्रक्रिया की तुलना में कम लागत आई और सरकार के 1.15 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई।
PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज: झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वाले वालों को गरीबों की समस्याएं बोरिंग लगेंगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ नेताओं का ध्यान अपने घरों के स्टाइलिश बाथरूम पर है, जबकि हमारा फोकस हर घर तक नल से जल पहुंचाने पर है। 12 करोड़ लोगों को नल से जल मुहैया कराया गया है। हमारा ध्यान गरीबों के घर बनाने पर है। जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें गरीबों की समस्याएं बोरिंग ही लगती हैं। समस्या को पहचानकर उसका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि पहले एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव तक 15 पैसे पहुंचते थे। उस समय एक ही पार्टी का राज था और प्रधानमंत्री ने यह सार्वजनिक रूप से कहा था। हमारी सरकार ने जनता के पैसे का सही उपयोग किया और डीबीटी के माध्यम से 40 करोड़ रुपये सीधे जनता के खाते में भेजे।
गरीबों के लिए काम किया, झूठे नारे नहीं दिए- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने नारे नहीं दिए, गरीबों की सच्ची सेवा की। पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए। मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते। इसे समझने के लिए जज्बा चाहिए। मोदी को बहुत दुख के साथ कहना है कि कुछ लोगों के पास ये है ही नहीं।
हमने 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाये: PM Modi
पीएम ने कहा, अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं।जिनका जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है, वही समझ सकते हैं कि घर मिलने का क्या महत्व है। पहले शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण महिलाओं को बहुत कष्ट सहना पड़ता था। जिनके पास ये सुविधाएं हैं, वे "पीड़ितों की समस्याओं को नहीं समझ सकते। हमने 12 करोड़ से अधिक शौचालय दिए हैं।"
PM ने देश की जनता का किया आभार व्यक्त
पीएम मोदी ने देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा, मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का अवसर दिया है।इसलिए मैं आदरपूर्वक देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ।