Parliament Special Session : महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास, ऐतिहासिक विधेयक के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े
अमित शाह- किसी शख्स या संस्था का आंकलन एक घटना से नहीं
'ये प्रधानमंत्री मोदी के लिए मान्यता का सवाल है'
अमित शाह ने कहा, 'ये प्रधानमंत्री मोदी के लिए मान्यता का सवाल है। उन्होंने कहा, किसी सिद्धांत के लिए किसी शख्स या संस्था का आंकलन करना है, तो कोई एक घटना से फैसला नहीं हो सकता। अमित शाह बोले, 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया। उस वक्त उनके बैंक अकाउंट में जितना भी पैसा बचा था, वो पूरा गुजरात सचिवालय (Gujarat Secretariat) के वर्ग तीन और चार के कर्मचारियों की बच्चियों की पढा़ई-लिखाई के लिए दिया। इसके लिए कोई कानून नहीं था।'
'इस बिल के जरिए एक तिहाई सीटें मातृशक्ति के लिए'
अमित शाह- PM मोदी के लिए ये राजनीतिक मुद्दा नहीं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कहा, 'इस बिल के जरिए एक तिहाई सीटें 'मातृशक्ति के लिए आरक्षित हो जाएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि, इस देश की बेटी न केवल नीतियों के अंदर अपना हिस्सा पाएंगी, बल्कि नीति निर्धारण में भी अपने पद को सुरक्षित करेगी। केंद्रीय मंत्री बोले, कुछ पार्टियों के लिए ये विधेयक मात्र 'पॉलिटिकल एजेंडा' (political agenda) हो सकता है,मगर मेरी पार्टी और मेरे नेता प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है।'
राहुल गांधी इसमें ओबीसी आरक्षण होना चाहिए
राहुल गांधी- ये बिल कंप्लीट नहीं
अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा, 'मैं महिला आरक्षण बिल का समर्थन करता हूं। मगर, ये बिल कंप्लीट नहीं है। इसमें ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) होना चाहिए था। राहुल ने कहा, मैंने सवाल पूछा कि जो 90 सेक्रेट्री हैं, जो कि हिंदुस्तान की सरकार चलाते हैं, इनमें से ओबीसी कितने हैं? लेकिन, मैं जवाब से हैरान रह गया। क्योंकि, 90 में सिर्फ 3 ओबीसी सेक्रेट्री हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा, इस बिल में ओबीसी के आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। वो मिसिंग है। अच्छी नई बिल्डिंग है, लेकिन इसके कार्यक्रम में देश की महिला राष्ट्रपति को भी होना चाहिए था।'
राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल (Rahul Gandhi on Women Reservation Bill) का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने सेंगोल (Sengol) मामले में केंद्र की मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा, 'कल मैं चर्चा सुन रहा था। सेंगोल की चर्चा हो रही थी। वायनाड सांसद ने कहा, जब अंग्रेजों ने उनसे पूछा तो हमारे क्रांतिकारी नेताओं ने कहा कि हम जनता को सत्ता देंगे। वोट सत्ता ट्रांसफर का प्रतीक बन गया। पंचायती राज उस ओर एक कदम था। उन्होंने कहा, सब इस बात को मानते हैं कि महिलाओं को और जगह मिलनी चाहिए।'
RSP सांसद- बिल लाने में 9.5 साल की देरी क्यों?
लोकसभा में आरएसपी सांसद एन के प्रेमचंद्रन (RSP MP NK Premachandran) ने कहा, '2029 में लागू होने वाले कानून को बनाने के लिए यह विशेष सत्र क्यों? एक विधेयक को लागू करने के लिए एक विशेष सत्र क्यों बुलाया गया? उन्होंने कहा, जिसे जनगणना के बाद परिसीमन अभ्यास के बाद ही लागू किया जाएगा। ऐसे विधेयक को लाने में 9.5 साल की देरी की वजह क्या है?' उन्होंने सरकार से विधेयक के कार्यान्वयन की टाइमलाइन पर आश्वासन भी मांगा।
सिब्बल का बीजेपी पर कटाक्ष,'...इन्हें यह 2029 में भी नहीं करना'
महिला आरक्षण बिल पर राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने पूछा, 'परिसीमन के बिना क्या बीजेपी बिल पारित कर देगी? उन्होंने कहा, हम तैयार हैं। जनगणना (Census in INDIA) और परिसीमन (Delimitation) की बात तो आपने की है। हम तो पहले से ही तैयार हैं। सिब्बल ने कहा, हम हमेशा से ही इसके लिए तैयार थे। चाहे हम सत्ता पक्ष में हो या विपक्ष में। ये इसे इसलिए लागू नहीं कर रहे, क्योंकि इन्हें मालूम है कि इन्हें यह 2029 में भी नहीं करना। ये तो 2024 के लिए है।'
रानी रामपाल ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पर भारतीय हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल (Hockey player Rani Rampal) ने कहा, 'महिला आरक्षण बिल पास होने जा रहा है जिस पर हमें खुशी है। महिलाओं को जितना ज्यादा बढ़ावा देंगे, हमारा देश उतना अधिक तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, जितना अधिक महिलाओं का सहयोग रहेगा उसमें महिलाओं को होने वाली दिक्कतों पर सदन में बात हो सकेगी। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेतृत्व किया है कि, कैसे महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाया जा सके।'
मैरी कॉम बोलीं- महिला आरक्षण बेहद जरूरी
महिला आरक्षण बिल पर भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम (Indian boxer Mary Kom) ने कहा, 'हमें बहुत अच्छा लगा। महिला आरक्षण बेहद जरूरी है। महिलाओं को और अधिक सशक्त करना जरूरी है। हम बहुत खुश हैं।'
अधीर रंजन- बिल पास होना चाहिए
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कि 'बिल पास होना चाहिए। बिल का समर्थन करने के साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिए। कहा बेहतरी के लिए सुझाव देना भी हमारा कर्तव्य है। हम सरकार को सुझाव देना चाहते हैं। संसद में किसी ने भी इस विधेयक का विरोध नहीं किया।'
हरसिमरत कौर- आप महिलाओं को लड्डू दे रहे हैं
इस बीच, अकाली दल की सांसद की हरसिमरत कौर (Akali Dal MP Harsimrat Kaur) ने कहा, 'जनगणना कब होगी और परिसीमन (Delimitation) कब होगा। ये किसी को नहीं पता है। ऐसे में बिल लाने की क्या जल्दबाजी थी? अगर, इतनी ही जरूरत थी तो 9 साल क्यों लग गए बिल लाने में?' अकाली सांसद ने कहा, फिलहाल आप महिलाओं को लड्डू दे रहे हैं। हक नहीं दे रहे। हरसिमरत ने कहा कि, मैं महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) का समर्थन करती हूं, लेकिन इसे तुरंत लागू कीजिए। इस दौरान उन्होंने प्ले कार्ड भी दिखाए।'