PM Modi: कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 के लिए पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
PM Modi: आज से भोपाल से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेश ट्रेन की शुरुआत हो रही है। पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन में पहले दिन स्कूल के विद्यार्थियों को सफर कराया जाएगा। झाँसी मंडल बीना से झाँसी के बीच 500 बच्चों का सफर होगा।;
PM Narendra Modi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार से कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 की शुरुआत हो रही है। इस कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्धाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में पीएम मोदी की स्वागत किया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के साथ मोदी भोपाल से नई दिल्ली के बीच शुरू हो रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे।
3.20 बजे मोदी दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्टेशन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नईदिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 20171 रहेगा, वहीं नईदिल्ली से आरकेएमपी के लिए ट्रेन का नंबर 20171 होगी। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन झाँसी, ग्वालियर में भी रुकेगी।
यहां होगा ट्रेन का स्टॉपेज
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस 2 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। वहीं, नईदिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 2.30 बजे चलेगी। पहले इस ट्रेन का स्टॉपेज सिर्फ आगरा में था, लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झाँसी और ग्वालियर में भी रुकेगी। हालांकि फाइनल शेड्यूटल नहीं आया है।
झाँसी और ग्वालियर में होगा स्टॉपेज
भोपाल से दिल्ली के बीच शुरु होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज पहले सिर्फ आगरा में था, लेकिन ग्वालियर और झाँसी में भी इसके रुकने की मांग की जाने लगी। रेल मंत्रालय ने झाँसी और ग्वालियर में स्टॉपेज की सुविधा दे दी है। फिलहाल पूरा शेड्यूल आना बाकी है।
हफ्ते में छह दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हफ्ते में छह दिन चलाया जाएगा। मैंटेनेंस के चलते शनिवार को यह ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी। यह देश की 11 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। बताते हैं कि भोपाल से दिल्ली के बीच पहले चल रही शताब्दी एक्सप्रेस को रफ्तार के मामले में वंदे भारत पीछे छोड़ देगी। रेलवे मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में तय करेगी। वहीं वापसी में पांच मिनट का अधिक समय लगेगा. यानी वापसी में ट्रेन 7.50 घंटे का समय लेगी। वंदेभारत एक्सप्रेस शताब्दी के मुकाबले कम समय में पहुंचेगी। मौजूदा समय शताब्दी एक्सप्रेस 701 किमी की दूरी को 8 घंटे 50 मिनट में तय करती हैं। वहीं, वंदेभारत एक घंटे 5 मिनट कम समय में दूरी तय करेगी। इस तरह वंदे भारत से सफर करने पर करीब एक घंटे का समय बचेगा।
ट्रेन में विद्यार्थियों को कराया जाएगा सफर
इस ट्रेन में पहले दिन स्कूल के विद्यार्थियों को सफर कराया जाएगा। झाँसी मंडल बीना से झाँसी के बीच 500 बच्चों का सफर होगा। उद्घाटन के बाद यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर 6.45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्री दो या तीन अप्रैल से सफर कर सकते हैँ। इस ट्रेन का वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन व ग्वालियर में भी ठहराव है।