कोरोना वृद्धि पर नई रणनीतिः पीएम मोदी राज्यों के सीएम से की बात

 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश  में तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के देश प्रयासरत है ,लेकिन हर दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।  इधर पीएम  नरेंद्र मोदी देश के जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है, उन कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक की;

Update:2020-08-11 11:34 IST
पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्रियों से मीटिंग

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के देश प्रयासरत है ,लेकिन हर दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इधर पीएम नरेंद्र मोदी देश के जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है, उन कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक की।

 

यह पढ़ें...सुशांत के पिता ने किया था रिया और श्रुति को मैसेज, WhatsApp Chat वायरल

 

खबरों के अनुसार, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की, जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा की है। बैठक में कोरोना प्रभावित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया, लेकिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 1 बजे इस बैठक में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों में कोरोना के हालात की जानकारी लिया

 

 

यह पढ़ें...सरकार की दो महत्वपूर्ण घोषणाएं पहली सुरक्षा पर, दूसरी किसानों के लिए

 

कोरोना वायरस निपटने के लिए बैठक

कोरोना पर 5 महीने में राज्यों के साथ मोदी की ये 7वीं बैठक है। बैठक में कोरोना के मामलों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। हालात को देखते हुए अनलॉक का दायरा बढ़ाने पर भी बात की है। देश में कोरोना के 22.67 लाख केस सामने आ चुके और 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने शुरू हुए अनलॉक-3 में जिम और हेल्थ सेंटर्स को खोलने की परमिशन दी गई थी।

 

बता दें कि पीएम मोदी बढ़ते कोरोना वायरस के हालात से निपटने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं। इसमें कई राज्यों के कामों की पीएम मोदी ने तारीफ भी की। इस बार प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक ऐसे समय हो रही है, जब देश में कोरोना के मामले 22 लाख को पार कर गए हैं। अभी देश में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 22,68,676 हो चुकी है। आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले चार दिन में रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

 

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News