सूर्य ग्रहण में करें इन महामंत्रों का जाप, टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट

रविवार को सूर्य ग्रहण को लगने जा रहा है। यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। यह ग्रहण मंगल के नक्षत्र में पड़ेगा। मिथुन राशि में यह सूर्य ग्रहण लगेगा।;

Update:2020-06-21 01:51 IST
सूर्य ग्रहण में करें इन महामंत्रों का जाप, टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट
Solar Eclipse 2020: साल का आखिरी ग्रहण, इन राशियों पर डाल रहा बहुत बुरा प्रभाव
  • whatsapp icon

लखनऊ: रविवार को सूर्य ग्रहण को लगने जा रहा है। यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। यह ग्रहण मंगल के नक्षत्र में पड़ेगा। मिथुन राशि में यह सूर्य ग्रहण लगेगा। ज्योतिर्विदों के मुताबित लोगों के जीवन और कई देशों पर इस सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि 21 जून को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण अत्यंत दुर्लभ है।

ज्योतिर्विदों के मुताबिक सामान्य तौर पर सूर्यग्रहण का प्रभाव ग्रहण से एक सप्ताह पूर्व और एक महीने बाद तक रहता है। कुछ मान्यताओं में 3 महीने तक सूर्यग्रहण का प्रभाव रहने की बात की जाती है।

यह भी पढ़ें...साल का पहला सूर्य ग्रहण, 500 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, मच सकती है तबाही

सांसारिक ज्योतिष में ग्रहण का विशेष महत्व होता है। ग्रहण के दौरान अत्याधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है जिससे मानव जीवन प्रभावित होती है। ज्योतिष ग्रंथ बृहत्संहिता के मुताबिक अगर एक ही महीने में दो ग्रहण, एक सौर और एक चंद्र, घटते हैं तो यह हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें...सूर्य ग्रहणः देश में कहां कहां, कितने समय रहेगा ग्रहण, देखें यहां

सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले लगा जाता है। ग्रहण में सूतक काल काफी अहम होता है। सूतक काल लगने के बाद से ह कुछ खास मंत्रों का जम कर सकते हैं जिससे आप पर से ग्रहण का प्रभाव और संकट टल सकता है।

यह भी पढ़ें...क्या है सूर्य ग्रहणः जानिये आप पर कितना पड़ता है असर, जुड़े हैं गहरे राज

सूर्य ग्रहण में इन मंत्रों का करें जाप

-“तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥”

-“विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत। दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥२॥”

- "ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात"

Tags:    

Similar News