चीन, जापान हो जाएंगे जल के राख, जब दौड़ेगी 1120 की रफ़्तार से हाइपरलूप ट्रेन

Update:2016-12-09 02:54 IST

नई दिल्ली : तेज रफ़्तार ट्रेन चलाने के मामले में एशिया महाद्वीप में अभीतक जापान और चीन का बोलबाला रहा है। लेकिन अब भारत इनको इस मामले में कहीं पीछे छोड़ देगा। बहुत जल्द देश में हाइपरलूप ट्रेन दौड़ती नजर आने वाली हैं। इन ट्रेनों की खासियत ये होगी की ये 1120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी और इन्हें मुंबई से पूणे का रास्ता तय करने में सिर्फ 25 मिनट ही लगेंगे।

सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी कंपनी हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टक्नोलॉजिज ने सरकार से मुंबई और पुणे के बीच जमीन मांगी है। ताकि वो यहाँ हाइपरलूप ट्रेन का परीक्षण कर सके। आपको बता दें ये ट्रेन एक ट्यूब के अंदर चलती है।

कंपनी के चेयरमैन बिपॉप ग्रेस्टा कहते हैं कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और उन्हें अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया। उनके मुताबिक मंत्री ने इस में काफी दिलचस्पी भी दिखाई, यदि सब कुछ योजनानुसार होता है तो जल्द ही ये ट्रेन दौड़ती नजर आएगी।

आपको बता दें ये ट्रेन हवाईजहाज से भी तेज रफ्तार से दौड़ती हैं।

कैसे काम करती है हाइपरलूप ट्रेन

Full View

Tags:    

Similar News