Supreme Court आज स्कूल की छात्राओं को सैनिटरी पैड फ्री दिये जाने की याचिका पर करेगा सुनवाई
Supreme Court hearing On Sanitary Pad: सभी सरकारी स्कूलों में छात्राओं को सैनिटरी पैड फ्री दिये जाने की याचिका आज यानि सोमवार, 24 जुलाई 2023 को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
Supreme Court hearing On Sanitary Pad: देश के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्राओं को सैनिटरी पैड फ्री दिये जाने की याचिका आज यानि सोमवार, 24 जुलाई 2023 को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश न्यामूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की खण्डपीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी।
एक सामाजिक कार्यकर्ता जया ठाकुर ने स्कूली छात्राओं को फ्री में सैनिटरी पैड दिए जाने की याचिका दी थी। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र और सभी राज्यों की सरकारों को आदेश दे कि सभी सरकारी स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड और छात्राओं के लिए अलग टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराएं।
इस मामले में इससे पहले 10 अप्रैल को सुनवाई हुई थी। इसी दौरान खण्डपीठ ने सभी राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों में लागू करने के लिए एक नेशनल मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए थे। SC ने केंद्र सरकार से कहा था कि कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रबंधन को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर एकसमान राष्ट्रीय नीति बनाए। जो देश के सभी सरकारी स्कूलों में लागू की जा सकें।
SC के निर्देश के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को नोडल ऑफिसर की तैनाती की गई है। जिनका काम सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से सम्बन्धित आकड़े और सूचनाएं एकत्र करना है, ताकि एक राष्ट्रीय नीति बनाई जा सके।
पिछले सुनवाई के दौरान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का यह जानकारी दी थी कि वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और जलशक्ति मंत्रालय की ओर से मासिक धर्म स्वच्छता से सम्बन्धित योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके उत्तर में खण्डपीठ ने केंद्र सरकार सभी राज्यों और यूटी के साथ मिलकर एक समान राष्ट्रीय नीति बनाने के लिए कहा था।