लालू समेत इन दिग्गज नेताओं को लगा बड़ा झटका, Z से आए Y पर

गृह मंत्रालय ने देश के बहुत से सीनियर नेताओं को मिलने वाली सुरक्षा में कमी की है। जिसमें बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा को कम कर दिया गया है।

Update:2019-07-23 18:10 IST
lalu prashad yadav

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने देश के बहुत से सीनियर नेताओं को मिलने वाली सुरक्षा में कमी की है। जिसमें बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा को कम कर दिया गया है।

साथ ही यूपी के मंत्री सुरेश राणा की सभी सुरक्षा में कटौती की गई है। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की है।

यह भी देखें... कुतिया के संबंधों की खुली पोल, तो मालिक ने बिना सोचे कर डाली ये हरकत

आपको बता दें, इन नेताओं को केंद्रीय सूची से हटा दिया गया। इनके साथ अब सीआरपीएफ के जवान नहीं रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को मिलने वाली सीआरपीएफ की सुरक्षा हटा ली गई है।

इन लोगों की सुरक्षा हटी या कम कर दी गई...

बीजेपी नेता सुरेश राणा की भी सुरक्षा हटी।

राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा हटी।

लालू यादव की केंद्र सरकार की सुरक्षा कम हुई।

संगीत सोम को सिर्फ UP में मिलेगी Y कैटेगरी की सुरक्षा।

बिहार के नेता साबिर अली की सुरक्षा हटी।

बाबूलाल मरांडी को सिर्फ झारखंड में ही Z कैटेगरी सुरक्षा मिलेगी।

यह भी देखें... डीएम से सैनिक के बेटे ने कहा परिवार सहित इच्छा मृत्यु की दे दीजिए अनुमति, ये है बड़ी वजह

बीएसपी नेता सतीश चन्द्र मिश्रा को सिर्फ UP में मिलेगी Z कैटेगिरी की सुरक्षा।

वीरप्पन को मारने वाले के विजय कुमार को सिर्फ नक्सल एरिया में ही z प्लस सुरक्षा मिलेगी।

बिहार के पूर्व सांसद जितेन्द्र स्वामी की सुरक्षा हटी।

अवतार सिंह की भड़ाना की सुरक्षा हटी।

बिहार के नेता उदय सिंह की सुरक्षा हटी।

सीआरपीएफ के पूर्व महानिदेशक प्रकाश मिश्रा की सुरक्षा कम हुई।

यह भी देखें... 170 लोगों की मौतों से बिहार और असम में मचा कोहराम, हर तरफ बाढ़ का कहर

बिहार की नेता वीना देवी की सुरक्षा हटी।

आईजी नलिन प्रभात को Z कैटेगरी की सुरक्षा सिर्फ कुछ राज्यो में मिलेगी।

 

Tags:    

Similar News