यस बैंक मामला: वधावन भाइयों की बढ़ी मुश्किलें, ED ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने डीएचएफएल के प्रवर्तक कपिल और धीरज वाधवान को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी यस बैंक के संस्थापक और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में हुई है।

Update:2020-05-14 22:20 IST

नई दिल्ली: बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने डीएचएफएल के प्रवर्तक कपिल और धीरज वाधवान को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी यस बैंक के संस्थापक और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में हुई है। ईडी ने इस मामले में कपिल और धीरज वधावन को गिरफ्तार कर 10 दिनों की कस्टडी में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, प्रवासी मजदूरों को लेकर खड़े किए सवाल

बता दें कि यस बैंक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दायरे में वधावन भाई को ईडी और सीबीआई ने रडार पर लिया है। अब इस मामले में दोनों भाई गिरफ्तार हैं। दोनों भाईयों की पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने इन्हें 10 दिनों की कस्टडी में भेज दिया।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में इस यूनिवर्सिटी में ख़ास कार्यक्रम, 80 स्टूडेंट्स समेत कई प्रोफेसर शामिल

7 मार्च को सीबीआई ने फर्जीवाड़े मामले में कपिल और धीरव वधावन के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद से दोनों गायब थे। इसके बाद 17 मार्च को दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था। बता दें कि इससे पहले एजेंसी ने यस बैंक मामले में वधावन भाइयों को कई बार आगाह किया था, लेकिन उन्होंने समन से बचने के लिए लागू लॉकडाउन का हवाला दिया था।

ये भी पढ़ें: पालघर मामला: साधुओं के बाद अब इस शख्स की मौत, मचा हड़कंप

इस वैज्ञानिक ने बनाया ऑटोमेटिक डिवाइस, घर के सामानों में छिपे कोरोना का करेगा खात्मा

हजारों यात्रियों को लेकर यहां पहुंची स्पेशल ट्रेन, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को किया रवाना

मोदी सरकार का ऐलान: आया एक और राहत पैकेज, जाने आपको क्या मिला

Tags:    

Similar News