भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, अमित शाह रविवार दोपहर 1.15 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। वे होशंगाबाद के गुप्ता ग्राउंड में सभा करने के बाद हेलिकॉप्टर से होशंगाबाद से भोपाल राजाभोज हवाईअड्डे पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: आज देर शाम लखनऊ आएंगे विजय रूपाणी, कल योगी से करेंगे मुलाकात
वह सोमवार को सुबह 9.15 बजे प्रदेश कार्यालय से राजाभोज हवाईअड्डे पहुंचकर सुबह 10.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो से हेलिकॉप्टर द्वारा बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद यहीं से एस.ए.एफ ग्राउंड रीवा और वहां से हेलिकॉप्टर उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिडौरी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे।
--आईएएनएस