महिला सभापति पर आजम की अश्लील टिप्पणी, नेताओं ने सोशल मीडिया पर लताड़ा

आज़म खान द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान उनके चरित्र का प्रतिबिंब है; उनका बचाव करके अखिलेश यादव ने भी प्रमाणित कर दिया की उनकी सोच में भी कोई फ़र्क़ नहीं। जो सदन में महिला के साथ निंदनीय व्यवहार कर सकता है वह साधारण महिला से किस प्रकार का व्यवहार करता होगा यह सोचने वाली बात है।;

Update:2019-07-26 09:52 IST
महिला सभापति पर आजम की अश्लील टिप्पणी, नेताओं ने सोशल मीडिया पर लताड़ा

नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा हो रही थी। इसपर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान बोलने खड़े हुए तो ऐसी टिप्पणी की कि एक नए विवाद में घिर गए। उन्होंने सदन की अध्यक्षता कर रहीं रामा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद लोकसभा में हंगामा मच गया।

यह भी पढ़ें: …जब कारगिल युद्ध के दौरान कश्मीर पहुंचे थे पीएम मोदी, तस्वीरें वायरल

लोकसभा में आजम खान अपनी बात रखते हुए कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इसपर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें। इसके बाद आजम खान ने कहा, ‘आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आखों में आखें डाले रहूं।’

कई दिग्गज नेताओं ने किया विरोध

सांसद की इस टिप्पणी को हम लिखना नहीं चाहते थे, लेकिन हमने यह इसलिए लिखा, क्योंकि जनता को पता चले कि वे जिन्हें चुनकर संसद में भेजती है वह संसद में भी कैसी कैसी भद्दी टिप्पणियां करते हैं। इसपर आजम खान ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा हो गया और बीजेपी समात कई दलों के सांसद उनसे माफी की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस आज, पाकिस्तान को 20 साल पहले भारतीय सेना ने चटाई थी धूल

आजम खान के इस बयान के बाद कई दिग्गज नेता वह अन्य लोग उनसे माफ़ी मांगने की बात कर रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्मृति ईरानी का है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘आज़म खान द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान उनके चरित्र का प्रतिबिंब है; उनका बचाव करके अखिलेश यादव ने भी प्रमाणित कर दिया की उनकी सोच में भी कोई फ़र्क़ नहीं। जो सदन में महिला के साथ निंदनीय व्यवहार कर सकता है वह साधारण महिला से किस प्रकार का व्यवहार करता होगा यह सोचने वाली बात है।’



आजम खान के बयान का जमकर हो हुआ विरोध

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सदन में 'भूमाफिया आज़म खान' की बेहयाई को पूरे देश ने देखा। भारत मां को डायन कहने वाले और बहन-बेटियों पर गंदी बयानबाजी करने के आदी आज़म, सदन ही नहीं पूरे देश से माफी मांगें और उनके आका श्रीमान अखिलेश बचाव करने की बजाय उन पर कड़ी कार्रवाई करें।’



यह भी पढ़ें: यूपी में दर्दनाक हादसा: ट्रक के निचे फसें बाइक सवार, चली गयी जान

बीजेपी के एक और एमएलए वासुदेव देवनानी ने भी आजम खान के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि, ‘आज़म खान साहब संसद का मान और स्पीकर का सम्मान करने की आदत डाल लीजिए .. ये रामपुर नहीं है जहाँ आप किसी को कुछ भी कह कर निकल जाएँगे।’



इसपर टीवी पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने भी ट्वीट कर आजम खान के इस बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि, ‘अपमानजनक ! ये नज़र-नज़र मिलाने की हल्की बात करके आज़म खान ने ना सिर्फ़ एक महिला सांसद और लोक सभा स्पीकर की कुर्सी का अपमान किया है बल्कि उस अभद्र सोच का इज़हार किया है जो आपको पूरे होशो-हवास में मज़ाक़ के नाम पर महिलाओं के साथ बेहूदगी करने की हिमाक़त देता है!’



यह भी पढ़ें: 26जुलाई : इन राशियों पर पड़ेगी नौकरी की मार, जानिए पंचांग व राशिफल

वहीं, इस मामले पर जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुप्पी साधे हुए हैं तो वहीं अभी तक बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने भी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से भी किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News