BJP का अहम दांव: बिहार में होगी फडणवीस की एंट्री, ये होगा चुनावी मुद्दा
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाने का फैसला किया है। फडणवीस पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करने का काम करेंगे।;
पटना: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाने का फैसला किया है। फडणवीस पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करने का काम करेंगे। माना जा रहा है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस का असर बिहार विधानसभा चुनाव पर पड़ने की पूरी संभावना है। शायद यही वजह है कि बीजेपी ने इस मसले को मुद्दा बनाया है और देवेंद्र फडणवीस को कमान सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: Eng vs Pak match: पाकिस्तान की खटिया खड़ी, इतने ही रन पर टीम लौटी पवेलियन
भूपेंद्र और देवेंद्र की जोड़ी पहले भी दिखा चुकी है कमाल
बता दें कि भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी ने महाराष्ट्र में बेहतर नतीजे लाने में सफलता दिलाई थी। अब यही जोड़ी बिहार में भी बीजेपी को जीत दिलाने का काम करेगी। देवेंद्र फडणवीस अब तक केवल महाराष्ट्र तक ही सीमित थे, लेकिन अब पहली बार वो राज्य से बाहर की जिम्मेदारी संभालेंगे। बिहार की राजनीति में उतरने वाले फडणवीस महाराष्ट्र के चौथे नेता होंगे। बता दें कि बिहार चुनाव में देवेंद्र फडणवीस की एंट्री कराने का फैसला भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया था।
यह भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ, उपस्थित हुए ये लोग
सुशांत केस को प्रमुख मुद्दा बना सकती है पार्टी
इस दांव से भारतीय जनता पार्टी बिहार के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है। गौरतलब है कि सुशांत मामले पर बीजेपी लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले समय में सुशांत सुसाइड केस की जांच में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में पार्टी इस मामले को बिहार चुनाव में प्रमुख मुद्दा बना सकती है।
यह भी पढ़ें: SBI ने लॉन्च की YONO कृषि समीक्षा, बस चार क्लिक में मिलेंगी ये सुविधाएं
CM नीतीश ने की थी CBI जांच की सिफारिश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार से सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में इस बात पर विचार चल रहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच करवाई जाए या फिर मामला महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबा देश: शहीद का पार्थिव शारीर पहुंचा गांव, परिवार में छाया मातम
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।