राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा-जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जब-जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं।

Update:2020-08-08 21:25 IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फ़ाइल फोटो

दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जब-जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं। माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी, गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।'

यहां ये भी बता दे कि दो दिन पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था। भगोड़े शराब कोराबोरी विजय माल्या केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो पाई। दरअसल, माल्या के केस से जुड़े दस्तावेज फाइल से गायब होने के कारण शीर्ष अदालत को यह सुनवाई टालनी पड़ी।

मेहुल चौकसी और विजय माल्या की फाइल फोटो

सीमा विवाद मसले पर उठाए सवाल

राहुल ने भारत-चीन सीमा विवाद पर भी मोदी सरकार को घेरा। आगे अपनी बात पूरी करते हुए उन्होंने लिखा, 'चीन के खिलाफ खड़े होने की बात तो भूल ही जाइए, भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम लेने तक की हिम्मत नहीं है। चीन के हमारे इलाके में होने को नकारने और वेबसाइट से दस्तावेज हटा लेने से तथ्य नहीं बदल जाएंगे।'

राहुल गांधी का ये ट्वीट कुछ ही मिनटों में काफी ज्यादा लोगों ने रिट्वीट भी किया है।



ये भी पढ़ें…गधे के विवाद में गई जानः खेत में घुसने पर हुआ झगड़ा, घोंप दिया युवक के चाकू

क्या है ये पूरा मामला

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के एक हालिया दस्तावेज के हवाले से भारत-चीन सीमा विवाद पर सवाल किया है कि प्रधानमंत्री आखिर झूठ क्यों बोल रहे हैं। हालांकि, अब उस दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटा लिया गया है। इसी के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी का ये ट्वीट सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें…प्रेम में घर फूंक दियाः प्रपोज करने की ये कीमत और फिर ऐसा जवाब

लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की फ़ाइल फोटो

राहुल गांधी ने चीन मामले पर सरकार को घेरा

दरअसल, पिछले महीने गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प में भारत के 21 जवान शहीद हुए थे जबकि चीन के कम से कम 45 सैनिकों की जान गई थी। उस वक्त चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात तो कबूली थी लेकिन आधिकारिक तौर पर उसने यह कभी नहीं बताया कि उसके कितने सैनिक मारे गए। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न तो कोई भारतीय क्षेत्र में घुसा था और न ही कोई अभी घुसा हुआ है। राहुल गांधी पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर उन पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के उस दस्तावेज से जुड़ी खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं?'

विजय माल्या केस की फाइल गायब

सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई बीस अगस्त के लिए टाल दी गई है। तीन साल पहले माल्या ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी जो सुनवाई के लिए अब लिस्ट हुई।

ये भी पढ़ें… परेशान बाबा रामदेवः विवादों में रही कोरोनिल अब इसलिए नहीं दे पा रहे लोगों को

Tags:    

Similar News