World Cup 2023 ENG Vs NZ Highlights: शतक के डबल डोज से न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच, रचिन और कॉन्वे के नाम वर्ल्ड कप का पहला शतक

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2023-10-05 12:52 IST
Live Updates - Page 3
2023-10-05 11:25 GMT

न्यूजीलैंड के नाम सातवीं सफलता, जो रुट आउट, 43- 239/7

41 वां ओवर डालने रचिन रविंद्र आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 42 वां ओवर डालने ग्लेन फिलीप आए, ओवर के पहले गेंद पर जो रुट का विकेट लिया।  जो रुट 86 गेंद पर 77 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। क्रीस वोकर्स क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 43 वां ओवर डालने रचिन रविंद्र आए, इस ओवर में 4 रन आए। 239 के स्कोर पर इंग्लैंड पहुंच चुका है। 

2023-10-05 11:14 GMT

लियाम लिविंगस्टन आउट, इंग्लैंड को छठवां झटका, 40- 224/6

38 वां ओवर डालने जोम्स नीशम आए, इस ओवर में 7 रन मिले। 39 वां ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए, इस ओवर में पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड के छठवीं सफलता मिली। लियाम लिविंगस्टन आउट रहे।  22 गेंदो पर 20 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट के नाम पहला विकेट रहा। सैम करन क्रीज पर ओवर पूरा करने आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। 40 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 

2023-10-05 11:05 GMT

इंग्लैंड 200 के पार, 37- 214/5

35 वां ओवर डालने रचिन रविन्द्र आए, क्रीज पर लियाम लिविंगस्टन और जो रुट मौजूद है। ओवर के पांचवीं गेंद पर 200 का आंकड़ा इंग्लैंड ने पूरा कर लिया है। इस ओवर मं 2 चौके के साथ 12 रन मिले। 36 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 37 वां ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 

2023-10-05 10:53 GMT

जॉस बटलर आउट , न्यूजीलैंड को पांचवीं सफलता

34 वां ओवर डालने मैट हेनरी आए, ओवर के दूसरे गेंद पर जॉस बटलर आउट हो गए। बटलर 42 गेंदो पर 43 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मैट हेनरी को दूसरी सफलता मिली है। लियाम लिविंगस्टोन ओवर पूरा करने आए, इस ओवर में 4 रन के साथ इंग्लैंड 191 पर । 

2023-10-05 10:44 GMT

जो रुट और जॉस बटलर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी, 33- 187/4

31 वां ओवर डालने नीशम आए, ओवर के दूसरे गेंद पर  चौके के साथ 50 रन की साझेदारी जो रुट और जॉस बटलर के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 5 रन मिले। 32 वां ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 33 वां ओवर डालने रचिन रविंद्र आए, 8 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड 187 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।

2023-10-05 10:30 GMT

जो रुट का वर्ल्डकप 2023 में पहला अर्धशतक

28 वां ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 29 वां ओवर डालने नीशम आए,  जॉस बटलर के छक्के के साथ िस ओवर में 10 रन मिले। 30 वां ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए, ओवर के चौथी गेंद पर जो रुट का अर्ध शतक पूरा हुआ। 57 गेंदो पर 50 रन बनाने में सफल रहे। इस ओवर में 1 रन मिले।

2023-10-05 10:14 GMT

150 का आंकड़ा पार , इंग्लैंड 27 - 150/4

23 वां ओवर डालने रचिन रविन्द्र आए, क्रीज पर जॉस बटलर और जो रुट मौजूद है। इस ओवर में 4 रन मिले। 24 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 25 वां ओवर डालने रचिन रविन्द्र आए एक चौके के साथ इस ओवर में 7 रन मिले। 26 वां ओवर डालने सेंटनर आए, इस ओवर में 4 रन से  इंग्लैंड 139 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 27 वां ओवर डालने रचिन रविन्द्र की वापसी हुई। इस ओवर में 11 रन की बढ़त के साथ 150 के आंकड़े पर पहुंच गई। 

2023-10-05 10:03 GMT

ग्लेन फिलिप्स को पहले बॉल पर सफलता, इंग्लैंड को चौथा झटका 22- 122/4

21 वां ओवर डालने रचिन रविन्द्र आए, क्रीज पर मोइन अली और जो रुट मौजूद है। इस ओवर में 6 रन मिले। 22 वां ओवर डालने ग्लेन फिलिप्स आए, ओवर के पहले बॉल पर सफलता मिली। मोइन अली का विकेट गिरा। न्यूजीलैंड को चौथी सफलता मिली। मोइन अली 17 गेंदो पर 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कैप्टन जॉस बटलर क्रीज पर आए। इस ओवर में 3 रन मिले। 

2023-10-05 09:56 GMT

इंग्लैंड 100 के पार, 20 - 112/3

मोइन अली और जो रुट क्रीज पर मौजूद है। 18 वां ओवर डालने नीशम आए, इस ओवर में 2 चौके के साथ 11 रन आए। ओवरके तीसरी गेंद पर 100 रन ते आंकड़ा इंग्लैंड ने पार कर लिया है। 19 वां ओवनर डालने रचिन रविन्द्र आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 20 वां ओवर डालने जेम्स नीशम आए , इस ओवर में 3 रन मिले।

2023-10-05 09:38 GMT

हैरी ब्रुक आउट, न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता, 17 - 94/3

 हैरी ब्रुक और जो रुट क्रीज पर मौजूद है। 16 वां ओवर डालने जिमी नीशम आए, इस ओवर में हैरी ब्रुक के चौके के साथ 6 रन आए। 17 वां ओवर डालने रचिन रविन्द्र आए, ओवर के तीसरे, चौथे और पांचवें गेंद पर 2 चौके फिर 1 छक्का लगाकर ओवर के आखिरी गेंद पर विकेट लिया। हैरी ब्रुक को 16 गंदो पर 25 रन की पारी खेलकर आउट कर दिया। इस ओवर में 15 रन मिले। 

Tags:    

Similar News