भाई वाह ! सिर्फ 23 दिन संसद में मौजूद रहे सचिन, फिर भी खर्च हो गए 58.8 लाख

Update:2017-04-11 14:53 IST

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य हैं। जबतक क्रिकेट खेली मुश्किल से एक दो बार ही मैदान से बाहर रहे लेकिन संसद सदस्य के तौर पर उनका रिकार्ड बेहद बुरा रहा है। राज्य सभा में इस समय 12 नामित सदस्य हैं, जिनमें सचिन और अभिनेत्री रेखा न के बराबर ही संसद में मौजूद रहे है।

ये भी देखें :हनुमान जयंती पर सलमान ने ऐसे किया हनुमान को याद, कहा-समर होगा दमदार

आपको बता दें सचिन वर्ष 2012 में नामित हुए और 2013 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया। तब से आजतक 348 दिनों के सत्र में जनाब सिर्फ 23 बार संसद आए। वहीँ रेखा जी तो 18 बार ही संसद पहुंचीं।

अभीतक बतौर सांसद सचिन पर 58.8 लाख खर्च हुए। सचिन को 50 हजार मासिक वेतन 45 हजार रुपये संसदीय क्षेत्र के लिए खर्च और 15 हजार के दैनिक भत्ते मिलते हैं।

ये वो पैसा है, जिसे आम आदमी टैक्स के तौर पर सरकार को देता है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं, कि जो भी जनप्रतिनिधि है वो जनता का सम्मान करेंगे और अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।

Tags:    

Similar News