मार्केट में जल्द ही दिखेगा रिलायंस 4G स्मार्टफ़ोन का जलवा, ये हो सकते हैं फीचर्स

Update:2017-01-12 18:06 IST

लखनऊ : पिछले साल अपनी फ्री इन्टरनेट ऑफर के साथ रिलायंस ने पूरे मार्केट में हलचल मचा राखी थी। इस साल भी वो कुछ ऐसा ही करने की तैयारी में है। यानी एक बार फिर बाकी कंपनियों को बड़ा झटका मिलने वाला है।ख़बरों की माने तो रिलायंस जियो इन्फोकॉम अब फ्री कॉल्स की सुविधा देने वाले अपने लो-कॉस्ट 4G वॉइस ओवर या VoLTE फीचर फोन मार्केट में ला रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

ये होंगे फीचर्स

-जियो के VoLTE फीचर फोन्स में फ्रंट-फेसिंग और रियर कैमरा होगा।

-इसमें जियो चैट, लाइव टीवी और विडियो ऑन डिमांड जैसे ऐप्स हो सकते हैं।

स्मार्टफोन कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका

-ऐनालिस्ट्स की माने तो इससे स्मार्टफोन मार्केट को बड़ा झटका लग सकता है।

-साइबर मीडिया रिसर्च के प्रिंसिपल ऐनालिस्ट फैजल कावूसा ने कहा, 'अगर VoLTE फीचर फोन मार्केट में आते हैं तो यूजर्स के पास स्मार्टफोन्स में अपग्रेड करने का कोई बड़ा कारण नहीं होगा।

-ज़्यादातर लोग फीचर फोन से VoLTE फीचर फोन पर अपग्रेड करेंगे।

-यह स्मार्टफोन मार्केट के लिए एक कॉम्पेटेटिव पीरियड साबित हो सकता है।

ये होंगे फीचर्स

-जियो के VoLTE फीचर फोन्स में फ्रंट-फेसिंग और रियर कैमरा होगा।

-इसमें जियो चैट, लाइव टीवी और विडियो ऑन डिमांड जैसे ऐप्स हो सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी अपनी डिजिटल वॉलिट सर्विस जियो मनी वॉलिट को भी इन फोन के जरिए आगे बढ़ा सकती है। ऐनालिस्ट्स का कहना है कि जियो के VoLTE फीचर फोन का मार्केट पर असर होने के बाद इस वर्ष देश के स्मार्टफोन मार्केट में ग्रोथ के अनुमानों में बदलाव करना पड़ सकता है।

Similar News