मजदूर के बेटे ने UP बोर्ड परीक्षा में हासिल किया चौथा स्थान, कुछ ऐसी है संघर्ष की कहानी
यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में बड़ौत के छात्र युवराज को चौथी रैंक मिली है। वे श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र थे। बडौत के छात्र युवराज पुत्र संजय निवासी मेहर बड़ौत ने 500 में से 473 (94.60%) अंको के साथ यूपी में चौथा स्थान हासिल किया।
नई दिल्ली: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे शनिवार को जारी हो गए। 10वीं में 80.07% और 12वीं 70.06% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किए।
ये भी देखें:क्या कहा योगी और प्रियंका ने यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों को?
पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।
यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में बड़ौत के छात्र युवराज को चौथी रैंक मिली है। वे श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र थे। बडौत के छात्र युवराज पुत्र संजय निवासी मेहर बड़ौत ने 500 में से 473 (94.60%) अंको के साथ यूपी में चौथा स्थान हासिल किया।
ये भी देखें:UP 12वीं रिजल्ट: टॉपर तनु तोमर ने कहा, डॉक्टर बनकर किसी को मरने नही दूंगी !
युवराज के पिता सजंय भी खेती करते है। वह अपनी इस सफलता का श्रय अपने शिक्षकों व बाबा पूर्व सभासद भोपाल सिंह को देते है। युवराज के घर में खेती-किसानी का माहौल था लेकिन युवराज को तो हमेशा पढने की धुन लगी रहती थी। किसान परिवार की संघर्ष भरी ज़िन्दगी में भी युवराज का हौसला कम नहीं हुआ और उसने अपने मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।