यूपी में बाढ़ का कहर, 346 गांव अबतक चपेट में, CM योगी ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढग्रस्त जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिलें के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कटान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाए तथा आवश्यक रिपेयर सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।;
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी के अम्बेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, मऊ, संतकबीरनगर, तथा सीतापुर समेत 13 जिलों के 346 गांव बाढ़ से प्रभावित है। बलिया के गायघाट में गंगा नदी अपने खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की नई कमेटियों का एलान, पुरानों के साथ इन नए चेहरों को मिला मौका
CM योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढग्रस्त जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिलें के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कटान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाए तथा आवश्यक रिपेयर सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिससे कि बाढ़ के कारण हो रहे कटान को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रदूषित जलजनित वेक्टर (मक्खी, मच्छर) जनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा इन रोगों के उपचार के लिए समुचित औषधियों का पर्याप्त स्टाक सुििश्चत किया जाए।
वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित
यूपी के राहत आयुक्त संजय गोयल ने रविवार को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश में वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित है। बाढ़ के संबंध में निरन्तर अनुश्रवण का कार्य किया जा रहा है। कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक परिस्थिति नहीं है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों में सर्च तथा रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की 10 टीमें तथा एसडीआरएफ की 7 टीमें व पीएसी की 9 टीमें, कुल 26 टीम तैनात की गयी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 94 नावें लगायी गयी है। बाढ़ या अतिवृष्टि की आपदा से निपटने के लिए बचाव व राहत प्रबन्धन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है।
384 बाढ़ शरणालय तथा 784 बाढ़ चैकियां स्थापित
गोयल ने बताया कि बाढ की आपदा से निपटने के लिए प्रदेश में 384 बाढ़ शरणालय तथा 784 बाढ़ चैकियां स्थापित की गयी है। वर्तमान में प्रदेश में 540 पशु शिविर स्थापित किये गये है तथा 7 लाख 54 हजार 975 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक कुल 4,807 कुंतल भूसा वितरित किया गया है। आपदा से निपटने के लिए जिला व राज्य स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गयी है। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: यात्रियों को मिलेगा पैसा: हुआ बड़ा एलान, लॉकडाउन में फ्लाइट टिकट बुकिंग पर रिफंड
इस किट में 17 प्रकार की सामग्री है। उन्होंने बताया कि अब तक राहत सामग्री के अन्तर्गत 01लाख 87 हजार 212 खाद्यान्न किट व 03लाख 44 हजार 668 मीटर तिरपाल का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में 351 मेडिकल टीमे लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बाढ़ या अन्य आपदा के संबंध में कोई भी समस्या होती है तो वह जनपदीय आपदा नियंत्रण केन्द्र या राज्य स्तरीय कंट्रोल हेल्प लाइन नं.-1070 पर फोन कर सम्पर्क कर सकता है।
ये भी पढ़ें: जीडीपी घटने से अर्थव्यवस्था को इतने करोड़ का नुकसान, जनता पर होगा सीधा असर