सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अफसरों को दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी/सार्वजनिक उपक्रम विरोधी नीतियों का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध किया जाएगा।

Update:2020-06-11 13:53 IST

झांसी: भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर यूएमआरकेएस के मंडल मंत्री सी के चतुर्वेदी के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक और कारखाना में जोनल सहायक महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में मुख्य कारखाना प्रबंधक को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया।

सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का हुआ विरोध

भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले 3 जून 2020 को रेलवेज, डिफेंस, पोस्टल, कोल, नॉन कोल, माइनिंग, बैंकिंग, इंश्योरेंस, स्टील, शिपिंग, पोर्ट एंड डॉक, टेलीकॉम,ऑयल एंड गैस, पावर, एविएशन, कॉइन एंड करेंसी, एफसीआई, एनएचपीसी, पावर ग्रिड, गेल, भेल, नाल्को, एनएलसी, एचएएल, एचएमटी, बीईएल, बीडीएल, आईटीआई, बीएसएनल, एमटीएनएल, एनटीपीसी, मदर डेयरी, टीएचडीसी, एएलआईएमसीओ, एचएनएल, आईआरईएल, ईसीआईएल आदि विभागों में कार्यरत श्रमिकों/कर्मचारियों के प्रतिनिधियों की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी/सार्वजनिक उपक्रम विरोधी नीतियों का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सचिन का ये राज: बहुत लोग नहीं जानते, आखिर क्यों फोन रिसीवर रहता था नीचे

केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में निजी करण और ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिनका भारतीय मजदूर संघ ने समय-समय पर विरोध किया है एवं राष्ट्रहित के साथ उद्यम एवं कर्मचारी हित में विभिन्न सुझाव दिए जिन पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है। खेद के साथ कहना पड़ रहा है की कोविड-19 जैसी विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले रेलवे, मिलिट्री, चिकित्सा, पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के कर्मचारियों के द्वारा राहत पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया इसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने 18 माह की महंगाई भत्ते की कटौती करके निंदनीय कार्य किया है जिसका बीएमएस/बीआरएमएस/यूएमआरकेएस के द्वारा पुरजोर विरोध किया गया है।

ये लोग रहे मौजूद

कोविड-19 की वैश्विक महामारी एवं गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए यूएमआरकेएस के सीमित प्रमुख कार्यकर्ताओं जिनमें जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, मंडल संगठन मंत्री कपिल मिश्रा, कारखाना कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष पप्पू राम जी सहाय, बीके द्विवेदी, आर के शर्मा, एचसी अनुरागी, अंकित श्रीवास्तव, आशीष परेता, देशबंधु पाठक, चंद्रप्रकाश, राजेंद्र परिहार,नीरज शर्मा, दीपक कुमार,

ये भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती घोटालाः फंसे थे ये सीएम, हुई थी दस साल की सजा

सौरभ सिंह, संजय गुप्ता, नीरज शिवहरे, मोहित रायकवार, अरुण सिंह धीरज मीणा, मुकेश मौर्य, आशीष पांडे , एस के साहू, मुकेश तिवारी, सुनील अग्रवाल, राजेंद्र अनुरागी, सुमित सरवरिया, लोकेश श्रीवास्तव, बीके पाराशर, पंकज अग्रवाल, आरके गुप्ता, अरविंद पाल, एसएस गुप्ता, संदीप कुमार इत्यादि लोग ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बी.के. कुशवाहा

Tags:    

Similar News