उद्धव सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठे BJP प्रवक्ता, प्रवासी मजदूरों को लेकर कोसा
कोरोना महामारी में भी राजनीति का दौर नहीं थम रहा है। मुम्बई में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अब बीजेपी ने उद्धव सरकार को कोसना शुरू कर दिया है।
वाराणसी: कोरोना महामारी में भी राजनीति का दौर नहीं थम रहा है। मुम्बई में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अब बीजेपी ने उद्धव सरकार को कोसना शुरू कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने उद्धव सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। अशोक पांडेय सोमवार को धरने पर बैठ गए।
ये भी पढ़ें: Twitter ने अपने लोगो Blue Bird को किया Black, जानिए क्या है पूरा मामला
सुबह से शाम तक किया उपवास
उन्होंने अपने घर पर ही सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपवास रखा। अशोक पांडेय का आरोप था कि महाराष्ट्र सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना की हालत विस्फोटक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाया जा रहा है, जिसके चलते अधिकांश कोरोना के शिकार हो रहे हैं। उनका आरोप है कि महाराष्ट्र से आने वाले 10 मजदूरों में 8 कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: योगी के ये मंत्री अचानक पहुंचे अस्पताल: मचा हड़कंप, मरीजों की मौत पर बोले…
महाराष्ट्र में कोरोना के हालात बेकाबू
महाराष्ट्र में मौजूदा वक्त में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। फिलहाल इस वक्त राज्य में कोरोना के 65 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके है। कोरोना को लेकर उद्धव सरकार विरोधियों के निशाने पर है। यहां तक कि राहुल गांधी ने भी इशारों इशारों में उद्धव सरकार पर निशाना साधा था। उद्धव सरकार खासतौर से प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर बीजेपी के निशाने पर है।
रिपोर्ट: संगीता सिंह
ये भी पढ़ें: बंद होने से दो दिन पहले ही RIL का राइट इश्यू ओवर सब्सक्राइब, निवेशकों की चांदी
इस फेमस एक्ट्रेस के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुआ भर्ती
दोस्ती हो तो ऐसी: प्यार देखकर आ जायेंगे आँखों में आंसू, ऐसी हैं इनकी जुगलबंदी
दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।