Jhansi News: पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए अंतरजनपदीय बदमाश, जाने पूरा मामला

Jhansi News: मुठभेड़ के दौरान दो अंतर-जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2021-12-20 15:01 GMT

Jhansi News : कटेरा पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार की देर रात गांव कचनेव की पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान दो अंतर-जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरे को दौड़कर पकड़ लिया गया। टीम ने उनके पास से लाखों रुपए के गांव चिरकना से चार घरों से चोरी के जेवरात, हजारों रुपए की नगदी समेत तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं। एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एडीजी कानपुर जोन भानु भाष्कर, डीआईजी जोगेन्द्र कुमार, एसएसपी शिवहरी मीना, एसपी देहात नैपाल सिंह के निर्देशन में कटेरा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा व एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चौहान रविवार की देर रात पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी कटेरा-बंगरा सड़क पर गांव कचनेव स्थित पुलिया के पास से दो बाइक सवार आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने एक घायल हो गया। वहीं दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जवाबी फायरिंग में छोटे कुशवाहा निवासी गांव मकरवई थाना कबरई जिला महोबा घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भिजवाया गया है। वहीं दूसरा बदमाश ने अपना नाम मनीष सोनी निवासी गांव मकरवई थाना कबरई जिला महोबा बताया है। कहा, यह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहा था। जिसे पकड़ लिया गया।

एक को भेजा गया जेल

एसपी सिटी के मुताबिक कटेरा थाना क्षेत्र के गांव चिरकना में कुछ समय पहले चार घरों में चोरी को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था। पूछताछ में इन्होंने पर जुर्म कुबूल किया है। इनके पास से चोरी माल भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद एक को जेल भेज दिया गया है।

पूरे बुंदेलखंड में सक्रिय था गैंग

यह एक अंतर-जनपदीय गैंग हैं। जो महोबा, हमीरपुर, झांसी सहित आसपास के जनपद व क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पूछताछ ने इन्होंने कटेरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को स्वीकार किया है। इनके पास से चोरी का माल, असलहा बरामद किया है।

चोरी का माल बरामद

एसपी सिटी ने बताया कि दोनों अंतर-जनपदीय बदमाश हैं। इनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। इसके अलावा करीब साढ़े ग्यारह हजार रुपए की नगदी, 315 व 12 बोर का तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं। छोटेलाल कुशवाहा पर छतरपुर (मप्र), महोबा, हमीपुर, कटेरा सहित अन्य थानों पर कई मामले दर्ज हैं। वहीं मनीष सोनी पर भी इन्हीं थानों में संगीत वारदातों के केस दर्ज हैं।

इस टीम ने किया सराहनीय कार्य

थाना प्रभारी निरीक्षक कटेरा सत्यप्रकाश शर्मा, एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी जितेन्दर सिंह तक्खर, उप निरीक्षक उदयवीर सिंह,हेड कांस्टेबिल रामकेश, दुर्गेश चौहान, विजय कुमार, अविरल अग्निहोत्री, रामबाबू, आशुतोष पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह, अजमत, देवेन्द्र सिंह, धारा सिंह, रजत कुमार, कृष्ण मुरारी सहित अन्य रहे।

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, माल व असलहा बरामद

बबीना थाने की पुलिस ने शिवपुरी के थाना पिछोर के ग्राम पिछोर मोहल्ले में रहने वाले गब्बर केवट और तालपुर के ग्राम श्यामगुल्ला निवासी धर्मेन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से मोबाइल फोन, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

घर में घुसकर पीटने वाले आरोपी दबोचे गए

लहचूरा थाने की पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में ग्राम अक्सेव निवासी दशरथ उर्फ गुड्डू और महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News