कोरोना: सीएम योगी ने फिर की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देशन दे रहे हैं।;
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देशन दे रहे हैं। आज सुबह एक बार फिर अपने आवास पर बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोराना को लेकर काम कर रहे टीम - 11 के अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक बिंदु की समीक्षा की।
सभी की हो हेल्थ जांच
ये भी पढ़ें- बिना किसी परीक्षा दिए पाएं नौकरी, जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मार्च के बाद यूपी में बाहर से आए हर नागरिक की निगरानी और हेल्थ जाँच करने के साथ ही जरा भी शक हो तो क्वरंटाइन करें। बाहर से आए लोगों का 14 दिनों का हेल्थ प्रोटोकॉल पालन कराया जाए। उन्होंनें कहा लोगों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं कर सकते। इसलिए यूपी में अचानक आए लोगों का पूरा फालोअप हो, आईसोलेशन और क्वरंटाइन कराने के लिए जिला प्रशासन जवाबदेह हो। हर हाल में युद्धस्तर पर कोरोना से निपटना है।
हर दिहाड़ी मजदुर को सरकार देगी 1000 रूपए
सीएम योगी ने कहा कोराना के चलते जो उद्यम, संस्थान लॉकडाउन के दौरान बंद हैं , उन संस्थानों को उनके हर कर्मचारी को वेतन देना ही होगा। अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की शिकायत न मिलने पाए। हर गरीब, दिहाड़ी मजदूर को सरकार एक हजार रूपए देगी। वो भले ही प्रदेश के किसी भी कोने में हो।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में लाचार पिता: बच्ची के साथ पत्नी को साइकिल पर लेकर निकला घर के लिए
इनको ढूँढिए और पैसा पहुचांने का काम किया जाए। पूरे प्रदेश में अल्प वेतन भोगी, श्रमिकों या गरीब लोगों से मकान मालिक किराया ना लें, तथा किसी की भी बिजली, पानी बकाए के चलते नहीं काटी जाएगी, बराबर आपूर्ति बनी रहेगी।
हमारे राज्य में जो भी है उसकी जिम्मेदारी हमारी
मुख्यमंत्री ने कहा यूपी में जो भी आ गए हैं, या पहले से रह रहे हैं, उनकी पूरी जिम्मेदारी हमारी है। उन्हें भोजन, शुद्ध पानी, दवा देंगे, उनके चलते बाकी लोगों के स्वास्थ्य का कोई खतरा भी नहीं पैदा होने देंगे। वो अपने राज्य में नहीं जाना चाहते तो भी कोई बात नहीं, सबकी हिफाजत मेरी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें- Zombie बना कोरोना पीड़ित: गर्दन पर काट ले ली जान, हुआ फरार
जो बाहरी राज्यों के कामगार हैं, उनकी दैनिक जरूरतों और आर्थिक जरूरतों की चिंता करें अधिकारी। ताकि वे अपने अपने राज्यों के लिए पलायन ना करें। जो चुनौती हमारे राज्य पर आई है, पलायन के चलते हम नहीं चाहते कि बाकी राज्यों के सामने ये चुनौती आए।
सामान की लिस्ट की कीमत तय करें DM
हर जिले में डीएम सामानों की लिस्ट की कीमत लगाएँ। उसका पालन कराएँ, जो जमाखोरी की गड़बड़ करें, उनके खिलाफ एफआईआर समेत कड़ी कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें- ASTRO: कोरोना का इन राशियों पर पड़ेगा असर, रहें सतर्क, करें ये सारे उपाय..
जो हमारे देश में 3 दिन से दृश्य दिखाई दे रहा है उससे लगता है 50 साल पुराना हिंदुस्तान जब पहले लोग कमाने कोलकाता, दिल्ली, चंडीगढ़, जाते थे वह पैदल चलकर वापस अपने घर आते थे।