UP में 24 घंटे में आये कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले, इतने मरीजों की हुई मौत

यूपी के विभिन्न जिलों में 4583 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि इस दौरान लखनऊ और कानपुर में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आयी है।;

Update:2020-08-12 20:22 IST
UP में 24 घंटे में आये कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: यूपी में शासन-प्रशासन की सारी कवायद को धत्ता बताते हुए कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4583 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि इस दौरान लखनऊ और कानपुर में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आयी है।

ये भी पढ़ें: ‘नरसिंह नारायण सिंह’ बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, इन्हें आठ मतों से दी शिकस्त

राजधानी लखनऊ में 475 नए कोरोना मरीज मिले हैं, तो वही कानपुर नगर में 232 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 55 रहा तो सबसे ज्यादा 07 मौतें लखनऊ में हुई। इस दौरान यूपी में 97 हजार 911 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 34 लाख 12 हजार 346 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

आईसीयू व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश

यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर आईसीयू और एल-3 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया। जबकि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ के जिलाधिकारी व कमिश्नर के साथ बुधवार को केजीएमयू समेत अन्य सरकारी व निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर एल-3 बेड बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार क है, जिसे मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अमल में लाया जायेगा।

24 घंटे में यूपी में सबसे ज्यादा मरीज और मौतें लखनऊ में

यूपी में, मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे से बुधवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4583 नये मामले सामने आये, जिसमे सबसे ज्यादा 475 नए मामलें राजधानी लखनऊ में मिले है। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 232 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 55 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2230 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 7 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई।

ये भी पढ़ें: IPL 2020: CSK में सब है 30 पार, क्या जीत होगी आसान, जानें पूरी रिपोर्ट

इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण कानपुर में 6, गोरखपुर में 5, बरेली में 4, वाराणसी, हरदोई, तथा औरैया में 3-3, महाराजगंज में 2 और गाजियाबाद, प्रयागराज, झांसी, जौनपुर, मुरादाबाद, आगरा, बाराबंकी, अयोध्या, शाहजहांपुर, बस्ती, पीलीभीत, चंदौली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, फतेहपुर, भदोही, कानपुर देहात, बहरामपुर तथा श्रावस्ती में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4073 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 49 हजार 347 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 84 हजार 661 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

लखनऊ और कानपुर में लगातार मिल रहे सबसे ज्यादा नए मरीज

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है, जहां कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। हालांकि बुधवार को इन आंकड़ों में कुछ कमी देखने में आयी है लेकिन इसके बावजूद राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 475 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6895 हो गई है और अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 232 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4515 पहुंच गई हैं और अब तक 284 लोगों की मौत हो चुकी है।

11 जिलों मे 100 से ज्यादा संक्रमण के नए मामलें

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे वाराणसी में 166, गाजियाबाद में 100, बरेली में 183,गोरखपुर में 224, प्रयागराज में 227, बस्ती में 306, मुरादाबाद में 100, सहारनपुर में 106 तथा कुशीनगर में 106 है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 84, झांसी में 77, अलीगढ़ में 63, देवरिया में 83, आजमगढ़ में 92, अयोध्या में 66, बाराबंकी में 50, बलिया में 48, सुल्तानपुर में 64, सिद्धार्थनगर में 87, महाराजगंज में 66, पीलीभीत में 66, गोंडा में 72, उन्नाव में 64, प्रतापगढ़ में 59, बहराइच में 47, सोनभद्र में 62 तथा मऊ में 72 नए कोरोना मरीज मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 03 कोरोना मरीज हाथरस में मिले है।

ये भी पढ़ें: लड़की ने चौंका दिया: ब्रेकअप से हो गई इतनी खूबसूरत, घट गया 76 किलो वजन

Tags:    

Similar News