उपभोक्ताओं के शोषण पर ऊर्जा मंत्री नाराज, नोएडा पावर कंपनी की मिलीभगत

बिल्डर ने नोएडा पावर कंपनी से 200 कवीए का टेम्परोरी संयोजन लेकट इतने कम लोड पर 700 फ्लैटों को बिजली संयोजन दिया गया जिसके चलते रोज हंगामा मच रहा है।

Update:2020-05-29 17:41 IST

लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने नोएडा में बिल्डर पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा द्वारा केवल 200 केवीए के अस्थायी कनेक्शन से 700 से ज्यादा फ्लैटों को बिजली आपूर्ति के मामले प्रमुख सचिव ऊर्जा को अबिलम्ब कार्यवाही का निर्देश जारी किया है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नोएडा के बिल्डरों व नोएडा पावर कंपनी के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक जनहित प्रस्ताव ऊर्जा मंत्री को सौंपा।

जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बिल्डरों द्वारा उपभोक्तओ का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा सभी के खिलाफ कठोर कदम उठाया जायेगा नोएडा पावर कंपनी की उदासीनता पर सरकार गंभीर है, सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अवधेश वर्मा और उर्जा मंत्री के बीच हुई बातचीत

डप्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा पावर कंपनी के तहत बिल्डरों द्वारा उपभोक्तओ के साथ किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ उस समय तूल पकड़ गया, जब उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात कर एक लोकमहत्व जनहित प्रस्ताव सौंपते हुए यह मुदा उठाया। अवधेश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि किस तरह बिल्डर आज भी बिद्युत उपभोक्तओ का शोषण लगातार कर रहे है।

तबलीगी जमात पर CBI का शिकंजा, शुरू की लेन-देन की जांच

700 फ्लैटों को बिजली संयोजन दिया

अवधेश वर्मा ने पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा का उदाहरण देते हुए ऊर्जा मंत्री को बताया कि बीते एक सफ्ताह से वहा के 700 से ज्यादा परिवार बिल्डर व नोएडा पावर कंपनी की उदासीनता के चलते भारी बिजली कटौती झेल रहे है। बिल्डर ने नोएडा पावर कंपनी से 200 कवीए का टेम्परोरी संयोजन लेकट इतने कम लोड पर 700 फ्लैटों को बिजली संयोजन दिया गया जिसके चलते रोज हंगामा मच रहा है।

इतनी गर्मी में पैरामाउंट इमोशन सोसाइटीें के उपभोक्तओ को सुचारु बिजली अप्पूर्ति करने के लिए वर्तमान में 3500 केवीए से कम लोड पर काम नहीं चल सकता। वर्मा ने कहा कि यही हाल नोएडा में अनेको बिल्डरों का है जो मनमानी कर रहे और नोएडा पावर कंपनी अपना पल्ला झाड़ कर बिल्डरों पर उदासीनता का आरोप लगाती है लेकिन कोई कठोर कार्यवाही न करना दोनों की मिलीभगत को उजागर कर रहा है ।

रिपोर्टर- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

दिल्ली से निकला पैदल: रास्ते में हुआ प्यार, फिर ऐसे हुआ निकाह

Tags:    

Similar News