Etah News: एक पेड़ मां के नाम की थीम पर हुआ वृक्षारोपण, मंत्री संदीप व कमिश्नर ने किया प्रेरित

Etah News: आज के कार्य क्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, मण्डलायुक्त श्रीमती चैत्रा वी., विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी ने पेड़ लगाया।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-07-20 21:38 IST

 मंत्री ने लगाया पेड़। (Pic: Newstrack)

Etah News: एटा जनपद में शासन की मनसा अनुसार एक पेड़ मां के नाम की थीम पर 3013237 पौधे लगाकर पूरे जनपद में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर जन जागरण अभियान को उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चेत्रा वी रही कार्यक्रम के दौरान ब्लाक सकीट क्षेत्र के ग्राम नगला इंदी में डीएवी इण्टर कॉलेज की 01.70 हेक्टेयर भूमि पर 1000 पौधे रोपित किए गये।

किया गया वृक्षारोपण

वहीं पूरे जनपद में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, आम जनमानस, युवाओं एवं बच्चों ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम में सहयोग किया। इसी क्रम में आज सर्वोदय इंटर कॉलेज में प्रभारी मंत्री तथा मंडलायुक्त , मारहरा विधायक ,जिलाधिकारी तथा अन्य लोगों ने वृक्षारोपण किया उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने गीत गाकर तथा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया। जिसकी वहां आए अतिथियों तथा अन्य ने काफी सराहना की। आज के कार्य क्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, मण्डलायुक्त श्रीमती चैत्रा वी., विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधारोपण किया।


लगाए गए 3013237 पौधे 

आपको बताते चलें जनपद एटा में 3013237 पौधे, लगाने का लक्ष्य था जिसे पूरा करने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों वन विभाग ब्लॉक कर्मचारी ग्राम प्रधानों, नगर पालिकाओं ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधारोपण किया। इसी क्रम में विधायक जलेसर संजीव कुमार दिवाकर, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य विधायक अलीगंज एसडीएम अलीगंज प्रतीक त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करते हुए अभियान में प्रतिभाग किया मा0 आयुक्त महोदया ने प्राथमिक विद्यालय हीरापुर पहुंचकर बच्चों से संवाद किया और उन्हें चौकलेट वितरित की तथा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर डीएफओ सुन्दरेशा, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी सकीट फैसल आलम, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी, स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News