Hardoi News: भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल, पैसे मांगने पर दुकानदार की पिटाई, मामला दर्ज

Hardoi News: जनपद में भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। भाजपा नेता की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता एक दुकानदार की जमकर पिटाई करते नजर आ रहा है।;

Update:2023-06-08 16:06 IST
पैसे मांगने पर दबंग भाजपा नेता ने दुकानदार की पिटाई कर दी: Photo- Newstrack

Hardoi News: जनपद में भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। भाजपा नेता की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता एक दुकानदार की जमकर पिटाई करते नजर आ रहा है। भाजपा नेता द्वारा दुकानदार के पैसे मांगने से नाराज होकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित दुकानदार द्वारा जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा के नेता की ओर से भी पीड़ित दुकानदार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस का यह रवैया लोगो को समझ में नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि भाजपा नेता के दबाव में आकर क्रॉस केस बनाने को लेकर पुलिस ने यह रवैया अपनाया है। भाजपा नेता की पिटाई के बाद दुकानदार पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

सांडी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव में दुकानदार के पैसे मांगने को लेकर भाजपा के ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष ने सरेआम दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि दुकानदार को बचाने आए लोगों की भी भाजपा के ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष व उसके साथियों ने पिटाई की है। मारपीट से घायल दुकानदार समेत पांच लोगों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस द्वारा पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर भाजपा के ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह के साथ अन्य लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया है।

वहीं पुलिस द्वारा मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह की तहरीर पर भी पीड़ित दुकानदार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। क्षेत्र में पीड़ित दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि भाजपा नेता व उनके समर्थकों को बचाने के लिए पुलिस द्वारा दुकानदार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। हालांकि पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस क्या भाजपा नेता पर कोई कठोर कार्रवाई करती है या फिर भाजपा का नेता होने पर उसके बचाव में कार्य करती है।

ये कहना है एसीपी का

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सांडी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद की जानकारी सामने आई है। जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की विधिक जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News