IIM इंदौर का छात्र मालामाल, किया ऐसा कमाल, मिला 56.8 लाख रुपये का पैकेज

इंदौर आईआईएम के एक अधिकारी ने यह बताया है। लेकिन उन्होंने संबंधित कंपनी और छात्र के नामों के बारे में जानकारी नहीं दी। हालांकि उन्होंने बताया कि अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वेतन का 56.8 लाख रुपये का सबसे ऊंचा प्रस्ताव विदेश में नियुक्ति के लिए मिला है।

Update:2021-03-08 23:20 IST
आईआईएम इंदौर की अंतिम प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान सालाना सैलरी का पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 56.8 लाख रुपये रहा।

इंदौर: कोरोना संकट की वजह देश में लोगों की नौकरियां चली गई, तो वहीं इस संकट में भी इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के विद्यार्थियों की किस्मत चमक गई है। आईआईएम इंदौर की अंतिम प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान सालाना सैलरी का पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 56.8 लाख रुपये रहा।

इंदौर आईआईएम के एक अधिकारी ने यह बताया है। लेकिन उन्होंने संबंधित कंपनी और छात्र के नामों के बारे में जानकारी नहीं दी। हालांकि उन्होंने बताया कि अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वेतन का 56.8 लाख रुपये का सबसे ऊंचा प्रस्ताव विदेश में नियुक्ति के लिए मिला है।

अधिकारी ने कहा कि भारत में नियुक्ति के लिए सैलरी का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 41.5 लाख रुपये का रहा। उन्होंने जानकारी दी कि इंदौर आईआईएम छात्रों को अंतिम प्लेसमेंट के दौरान 210 से ज्यादा नियोक्ताओं से देश में नियुक्ति के लिए औसतन 23.6 लाख रुपये के सैलरी का प्रस्ताव मिला। यह आंकड़ा बीते साल के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें...JEE Main Result 2021 जारी: उम्मीदवार परिणाम जानने के लिए यहां करें क्लिक

इंदौर आईआईएम के निदेशक हिमांशु राय ने बताया कि संस्थान में देश के अन्य आईआईएम की तुलना में सबसे अधिक छात्र हैं और कोरोना संकट के चलते इनका अंतिम प्लेसमेंट चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन नियोक्ताओं ने हमारे छात्रों की काबिलियत पर इस साल भी भरोसा जताया और इससे हम खुशी है।

ये भी पढ़ें...Women’s Job: महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

इंदौर आईआईएम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संस्थान में इस साल पढ़ाई पूरी करने वाले सभी 579 छात्र प्लेसमेंट के दौरान नौकरी के प्रस्ताव पाने में कामयाबी हासिल की। इनमें इंदौर आईआईएम के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के छात्र शामिल हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News