मुस्लिम धर्मगुरु ने अनोखे तरह से दिया शांति सन्देश

अयोध्या मसले का आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले के बाद इटावा में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कोर्ट के फैसले का स्वागत अपनी मस्जिद की मीनार से बड़े बड़े सफेद झंडे लगाकर शहर जनपद वासियों को शांति का पैगाम दिया।

Update:2019-11-09 15:17 IST

इटावा: इस्लाम अमन प्यार मौहब्बत का पैगाम देता है इसी अमन प्यार मौहब्बत को पैगाम को आज इटावा शहर के सबितगंज क्षेत्र की मस्जिद में बनी इटावा की सबसे बड़ी व ऊँची मीनार से शांति व अमन चैन का पैगाम दिया गया।

ये भी पढ़ें— अयोध्या फैसले पर VHP ने कहा- खत्म हुआ 200 साल का इंतजार

अयोध्या मसले का आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले के बाद इटावा में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कोर्ट के फैसले का स्वागत अपनी मस्जिद की मीनार से बड़े बड़े सफेद झंडे लगाकर शहर जनपद वासियों को शांति का पैगाम दिया।

डाक्टर शोएब अहमद चिश्ती ने बताया कि बन्ने मियां बाली मस्जिद के मीनार पर लगा ये झंडा अमन शांति प्यार मौहब्बत भाईचारा हमे बहुत कुछ संदेश दे रहा है कि डॉक्टर शोएब ने सभी प्यारे हिन्दुस्तान के लोगों से ये गुजारिश है कि कोर्ट के फैसले को हम सभी देशवासी तहेदिल से इसका इस्तिकबाल करते हैं। देश की गंगाजमुनी तहज़ीब को कायम रखें और आपसी सौहार्द को बरकरार रखें। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है।

ये भी पढ़ें— अयोध्या में राममंदिर का सपना संजोए ही दुनिया से चले गए ये आठ नायक

Tags:    

Similar News