Bulandshahr Crime News: ट्रक लूटकाण्ड का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

सिकंदराबाद पुलिस ने NH 91 पर 8 लाख रुपये के सरियों से भरे लूटे गये ट्रक को 24 घंटे में बरामद कर 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-07-09 13:47 IST

बुलंदशहर ट्रक लूटकाण्ड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा: फोटो- सोशल मीडिया

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस ने NH 91 पर चालक को बंधक बना 8 लाख रुपये के सरिये से भरे लुटे गये ट्रक को 24 घंटे में बरामद कर 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है तथा चालक को भी बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को आदिनाथ आयरन स्टोर गाजियाबाद ने न्यू बालाजी रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से एक ट्रक में सरिया लादकर चौधरी ट्रेडर्स रबूपुरा के लिए भेजा था, जिसे रास्ते में कुछ बदमाशों ने ओवरटेक कर नेशनल हाईवे 91 पर रोक लिया और चालक लाल बहादुर को बंधक बनाकर खेत में फेंक सरियों से भरा ट्रक लूटकर फरार हो गए।

चार ट्रक लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जब सरिया से भरा ट्रक समय पर गंतव्य स्थल पर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक संजीव कुमार ने 7 जुलाई को सिकंदराबाद कोतवाली में ट्रक लूट एवं चालक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। लूट की वारदात के बाद इलाका पुलिस सक्रिय हो गई।

चार ट्रक लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: फोटो- सोशल मीडिया 

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीआरएस की मदद से ट्रक की लोकेशन सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के तिलबेगमपुर के पास मिली, जिसके बाद सिकंदराबाद पुलिस ने तिलबेगमपुर गांव से सरिया से भरे ट्रक को बरामद कर लिया और चार ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद ट्रक चालक का पता लगाया गया तो ट्रक चालक एक अस्पताल में भर्ती पाया गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 24 घंटे के अंदर ट्रक लूट की वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 20 हज़ार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

Tags:    

Similar News