लोगों ने पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत, जताया आभार
महामारी के समय मे जहां एक तरफ विकृत मानसिकता के कुछ लोग पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे है वही कुछ ऐसे सभ्य लोग भी हैं...;
गोंडा: महामारी के समय मे जहां एक तरफ विकृत मानसिकता के कुछ लोग पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे है वही कुछ ऐसे सभ्य लोग भी हैं जो इन पुलिसकर्मियों कर्मियों पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं। दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस पुलिसकर्मी सड़कों पर ड्यूटी देते हैं हम सुरक्षित रहे इसलिए वो अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क, चौराहे, गली, मोहल्लो में लगातार गस्त कर रहे है लेकिन कुछ मानवता के खिलाफ लोग हैं जो पुलिस कर्मियों पर पत्थर बरसाते हैं।
ये पढ़ें: कोरोना: अहम बैठक में नहीं पहुंचे ईओ, DM ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
वहीं आज गोंडा जिले में कुछ ऐसे लोग भी दिखे जो पुलिस वालों पर फूलों की वर्षा करते नज़र आये। यह पूरा नज़ारा गुरुनानक चौक पर देखने को मिला जहां जिले के अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, कोतवाल सदर और तमाम पुलिसकर्मी मैजूद थे जिन पर कुछ लोगों ने फ़ूलों की वर्षा की और उनको इस संकट की घड़ी में देश और समाज की रक्षा करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
ये पढ़ें: एयर इंडिया के इस कदम पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, सुरक्षा पर उठाये ये सवाल
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि यहां हम लोग ब्रीफिंग कर रहे थे। चौराहे-चौराहे पर जाकर ब्रीफिंग करते हैं। इसी बीच कुछ लोग आए और हम लोगो पर पुष्प की वर्षा की उनका कहना था कि आप लोग इतनी मेहनत कर रहे हो जिसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमने कर्मियों को शासन से इस कोरोना महामारी में जो निर्देश दिए गए हैं उसके तहत लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है।
ये पढ़ें: कोरोना: इटली ने दान में दिए थे PPE किट, अब चालाक चीन कर रहा ऐसे कमाई
फूलों की वर्षा करने वाले समाज सेवी आशीष कुमार ने बताया कि हमारे पुलिसकर्मी जो अपनी जान हथेली पर रख कर हम लोगो को सुरक्षित रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनके सम्मान में आज हमने पुलिस के अफसरों और पुलिस कर्मियों पर फूलो की वर्षा की हैं।
रिपोर्ट: तेज प्रताप सिंह
ये पढ़ें: कोरोना से जंग में एकजुट हुआ देश, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने जलाए दीये
अमेरिका के इस शहर में कोरोना का कहर, कम पड़ रहे हैं मेडिकल उपकरण
कोरोना संकट में दिवाली जैसा जश्न, देशभर से ऐसी तस्वीरें आईं सामने
रात 12 बजे से यहां पूरी तरह हो जाएगा लॉकडाउन, सिर्फ ये दुकानें ही खुलेंगी