Kushinagar Mein PM Modi: पीएम ने किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण, बोले- आज दुनिया से जुड़ा कुशीनगर

Newstrack :  Shreya
Update:2021-10-20 10:16 IST
Live Updates - Page 2
2021-10-20 04:59 GMT

उन्होंने कहा कि बड़ी कामयाबी मोदी है तो मुमकिन है 70 साल के पूर्व के शासनकाल में सिर्फ 74 एयरपोर्ट और वर्तमान में मोदी के 7 साल के शासनकाल में 54 एयरपोर्ट शुरू हुए। बड़ी कामयाबी मोदी है तो मुमकिन है।

2021-10-20 04:56 GMT


(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

ज्योतिरादित्य सिंधिया की घोषणा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान घोषणा की कि 26 नवम्बर से दिल्ली कुशीनगर की फ्लाइट हफ्ते में चार बार उड़ान भरेगी। 18 दिसम्बर से कुशीनगर से कोलकाता और मुम्बई की फ्लाइट शुरू होगी।

2021-10-20 04:52 GMT


(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

कुशीनगर पहुंची ये हस्तियां

8.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचे तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी 9.45 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से उतरे। जबकि इससे पहले 8.55 पर श्रीलंका के 125 लोगों का डेलिगेशन पहुंचा। इसमें 100 बौद्ध भिक्षु और 25 अन्य लोग शामिल हैं। भगवान बुद्ध का धातु अवशेष भी साथ में लाया गया है। किरण रिजिजू, जनरल वी के सिंह, नन्द गोपाल नन्दी, स्वामी प्रसाद मौर्य, नीलकंठ तिवारी, साँसद रमापति राम त्रिपाठी, विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि, विधायक हाटा पवन केडिया के साथ स्वागत किया गया। 

Tags:    

Similar News