मचा हडकंप: ननिहाल आया दो साल का बच्चा अचानक हो गया गायब

गायब होने वाला बच्चा मुर्तज़ा, शहर के गोराबाजार में रहने वाला शीबू का है, जो बावर्ची का काम करता हैं। आज सुबह वो अपनी ससुराल नया का पुरवा आया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुर्तज़ा घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया।

Update:2023-04-07 02:28 IST

रायबरेली: सदर कोतवाली क्षेत्र के नया का पुरवा में कई बच्चों के साथ खेल रहा दो साल का मुर्तज़ा अचानक गायब हो गया। घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन मुर्तज़ा का कहीं कोई पता नही चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सभी घरों में तलाशी ली लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नही चल सका है।

ये भी देखें : ऐसे मिला चंद्रयान: सच में लाजवाब है ISRO की ये तकनीक

बताया जाता है कि गायब होने वाला बच्चा मुर्तज़ा, शहर के गोराबाजार में रहने वाला शीबू का है, जो बावर्ची का काम करता हैं। आज सुबह वो अपनी ससुराल नया का पुरवा आया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुर्तज़ा घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया।

किसी ने भी उसे किसी के साथ जाते नही देखा

लोगों का आरोप हैं कि बच्चा चोरी की घटनाओं को पुलिस लगातार अफवाह बता रही थी ऐसे में सब लोग थोड़ा निष्क्रिय हो गए और अब ये घटना घट गई है।

जिस तरह से बच्चा चोरी की घटनाएं हो रही हैं और इस केस में अफवाहें हैं और कुछ सच्ची । लेकिन कई बार अपराधी अफवाहों का फायदा उठाकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे ही देते हैं ।

ये भी देखें : Jio Vs BSNL: मार्केट में कड़ी टक्कर देंगे ये दोनों प्लान, जानिए पूरी डिटेल

वहीं पुलिस अधीक्षक स्वनिल ममगई से बात करने पर फोन पीआरओ ने उठाया और बताया की टीमें गठित कर दी गई है।

Tags:    

Similar News