Rampur News: 60 लाख की धोखाधड़ी में मसवासी चेयरमैन सहित 3 लोगो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
Rampur News: 50 लख रुपए डीडी और बैंक द्वारा दिए थे जबकि ₹1000000 कैश दिया था। टोटल 60 लाख रुपए दिए हैं।;
Rampur News: रामपुर में 60 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित वासिक महमूद के मुताबिक 2018 में ज़ुल्फ़िक़ार हुसैन दिनेश गोयल को उनके आवास पर लेकर आये और ग्राम भूरा एहतिमाली के गाटा संख्या 747 के लिए उन्होंने ₹60 लाख की मांग की। कहा इस खनन के पट्टे में आप भी शामिल हो जाओ। इस पर पीड़ित वासिक मेहमूद ने 36 लाख का बैंक ड्राफ्ट एचडीएफसी बैंक शाखा नैनीताल के नाम से और 14 लाख रुपये बाबर खान के पुत्र और पुत्री के खातों से ट्रांसफर किए। दिनेश गोयल ने मां स्टोन क्रेशर के खाते में आरटीजीएस कराया था। 10 लाख रुपए दिनेश गोयल ज़ुल्फ़िक़ार के सामने दिये जिसका नोटेरी शपथ पत्र 22 जनवरी 2018 को दिनेश गोयल द्वारा लिख कर दिया गया था। पीड़ित के मुताबिक 2018 से आज तक उन्हें कोई पैसा नहीं दिया। जब भी वह पैसे की मांग की उसको सिर्फ आश्वासन दिया गया। उसने बताया कि उसे डराया धमकाया जा रहा है।
2018 का है पूरा मामला
पीड़ित सैयद वासिक महमूद ने बताया दिनेश गोयल वर्तमान में मसवासी के चेयरमैन है। जुल्फिकार हुसैन चेयरमैन के परिचित हैं। उसी के कहने पर हमने सारे पैसे ड्रफ्ट के जिरए दे दिए थे। यह पूरा मामला 2018 का है। 50 लख रुपए डीडी और बैंक द्वारा दिए थे जबकि ₹1000000 कैश दिया था। टोटल 60 लाख रुपए दिए हैं।
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कोर्ट के आदेश पर एक मुकदमा लिखा गया है। शहर कोतवाली में इसके वादी सैयद वासिक मोहम्मद हैं। उनका आरोप है कि इन लोगों ने एक पट्टा लिया था उसी पट्टे के नाम पर उनके साथ फोर्जरी की गई है। प्रतिवादी में दिनेश गोयल, हरवीर सिंह और जुल्फिकार हुसैन, दिनेश गोयल का नाम शामिल है।