Rampur News: चाट विक्रेता का वीडियो वायरल, पुलिस ने धारा 34 में किया चालान
Rampur News: रामपुर में एक चाट विक्रेता का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है चार्ट विक्रेता शौच करने के बाद जमीन पर पड़े चाट के झूठे पत्ते उठाकर कूड़ेदान में डालता है उसके बाद ऐसे ही ठेले पर खड़ा होकर लोगों को चाट बेचता है इस वीडियो का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया
Rampur: रामपुर में एक चाट विक्रेता का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है चार्ट विक्रेता शौच करने के बाद जमीन पर पड़े चाट के झूठे पत्ते उठाकर कूड़ेदान में डालता है उसके बाद ऐसे ही ठेले पर खड़ा होकर लोगों को चाट बेचता है इस वीडियो का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और चाट विक्रेता पर धारा 34 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की काफी कमेंटस आए थे जिस पर लोगों ने काफी चाट विक्रेता की आलोचना की थी।
जनपद रामपुर के नवाब गेट के पास प्रधान डाकघर के पास रवि सागर नाम का एक व्यक्ति चाट का ठेला लगाता है उसी ठेले से लोगों को चाट बेचता है चाट विक्रेता रवि सागर का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ठेले के पास नाली है नाली पर खड़े होकर चाट विक्रेता रवि सागर खड़े होकर शौच करता है उसके बाद पास में रखे कूड़ेदान के बराबर में पड़े चाट के झूठे पत्तों को उठाकर उस कूड़ेदान में डालता है और ऐसे ही बिना हाथ धोए ठेले पर खड़े होकर चाट बेचना शुरू कर देता है इस वीडियो को देखकर रामपुर की सोशल मीडिया में काफी धमाल मचा था और यह वीडियो जब जिला प्रशासन तक पहुंचा तो इस मामले पर शहर कोतवाली पुलिस ने चाट विक्रेता रवि सागर को शांति भंग में गिरफ्तार किया और रवि सागर को धारा 34 मे एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा।
बरहाल इस वक्त चाट विक्रेता रवि सागर ने जिस तरह की गंदी हरकत की थी इस हरकत की सजा उसे जिला प्रशासन ने दी और इस वक्त रवि सागर जिला कारागार में बंद है।