Rampur News: ट्रकों की ओवरलोडिंग पर बड़ा एक्शन, 104 ट्रकों को पकड़ा गया, वसूला गया भारी जुर्माना
Rampur News: रामपुर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर अब तक की बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां 104 ट्रकों को उप जिलाधिकारी टांडा ने पकड़ा है। जो बिना रॉयल्टी दिए ओवरलोडेड ट्रक लेकर मुरादाबाद की ओर जा रहे थे।;
Rampur News: रामपुर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर अब तक की बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां 104 ट्रकों को उप जिलाधिकारी टांडा ने पकड़ा है। जो बिना रॉयल्टी दिए ओवरलोडेड ट्रक लेकर मुरादाबाद की ओर जा रहे थे।
31 अगस्त तक चलेगा सख्त अभियान
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हम लोग लगातार प्रयत्नशील हैं कि जो उत्तराखंड से भी गाड़ियां आती हैं, हमारे यहां से भी जितनी गाड़ियां निकलती हैं, उसमें किसी भी प्रकार से ओवरलोडिंग ना हो। हमारी टीमें हर महीने इसपर चैकिंग करती हैं। डीएम ने कहा कि एक अगस्त से 31 अगस्त तक हम लोग एक विशेष अभियान चला रहे हैं। जिसमें हमारी रात्रि चेकिंग पुलिस कर रहे हैं। साथ में राजस्व की टीम भी लगातार चैकिंग कर रही है।
उत्तराखंड से आ रही थीं ट्रकें
इसी क्रम में एक सूचना के आधार पर उत्तराखंड से आ रही बिना रॉयल्टी के गाड़ियों और ओवरलोडेड गाड़ियों पर यह बड़ी कार्रवाई तहसील की टीम ने की है। एसडीएम टांडा के नेतृत्व में 90 लाख रुपए से ऊपर की पेनाल्टी लगाई गई है। प्रशासन ने कारोबारियों से कहा है कि वो वैध कागज़ों पर अपना व्यापार करें। अन्यथा इसी तरह से कार्रवाई होती रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हर वाहन ओवरलोडिंग नहीं होता है, इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं। रेवेन्यू ऑफिसर रात में भी चेकिंग अभियान चला रहे हैं। ये सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जनपद के चुनौती से ओवरलोडिंग
अवैध खनन और ओवरलोडिंग रामपुर के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं। यहां बेधड़क होकर बालू-मौरंग, गिट्टी ओवरलोड की हुई ट्रकों का गुजरना आम बात हो गई है। ऐसे में प्रशासन की इस कार्रवाई से फिलहाल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोग भी इससे राहत महसूस कर रहे हैं। चूंकि अक्सर इन भारी वाहनों की वजह से शहर में सड़क हादसे होते रहे हैं, जिनमें जानमाल की क्षति होती रहती है।