Sonbhadra News: इस लापरवाही पर डीएम नाराज, डीपीएम और नौ बीडीओ सहित कई से अफसरों से मांगा जवाब
Sonbhadra News: डीपीआरओ को भी मामले में लापरवाही बरतने वाले ब्लाकस्तरीय अधिकारियों-कर्मियों से जवाब-तलब करने का निर्देश दिया। डीएम के कड़े तेवर से जहां स्वास्थ्य महकमे के साथ ही, संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े दूसरे विभागों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
Sonbhadra News: शासन के निर्देश और डीएम की कड़ी हिदायत के बावजूद संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरती जा रही है। अभियान के 19 दिन गुजरने के बाद भी कार्य में अपेक्षित तेजी न देख जहां डीएम ने संबंधितों को जमकर फटकार लगाई वहीं, समीक्षा के दौरान सामने आई स्थितियों को लेकर नौ खंड विकास अधिकारियों और स्वास्थ्य महकमे के डीपीएम से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ को भी मामले में लापरवाही बरतने वाले ब्लाकस्तरीय अधिकारियों-कर्मियों से जवाब-तलब करने का निर्देश दिया। डीएम के कड़े तेवर से जहां स्वास्थ्य महकमे के साथ ही, संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े दूसरे विभागों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं अभियान को सफल बनाने के शासन और डीएम के बार-बार निर्देश के बावजूद, लापरवाही की स्थिति, कई अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए रही।
महज एक ब्लाक में संतोषजनक स्थिति
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के क्रियान्वयन की बिंदुवार समीक्षा की। विकास खंडवार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत किए गए कार्योंं की गहन समीक्षा के दौरान पाया कि विकास खंड चोपन को छोड़कर अन्य ब्लाकों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति धीमी है। इस पर डीएम ने चोपन छोड़ सभी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उदासीनता से डीएम नाराज
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा, एएनएम द्वारा की गई कार्यवाही के प्रगति की समीक्षा की गई तो पता चला कि आशा और एएनएम द्वारा भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान में काफी शिथिलता के साथ कार्य किया गया है। जिस पर डीएम ने डीपीएम को को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
पंचायत राज महकमे की शिथिलता
जिला पंचायत राज विभाग द्वारा भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लेकर किए जाने वाले कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। इसको लेकर भी डीएम ने संबंधितों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान शासन का महत्वपूर्ण अभियान है। इसके अंतर्गत गांवों में साफ-सफाई, दिमांगी बुखार और अन्य तरह की बीमारियों से बचाव के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं और जन-जन को इसके प्रति जागरूक करें। कहा कि इस अभियान में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
तालाबों में नहर से भरने के निर्देश
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह तालाबों के निर्माण कार्यों की भी प्रगति जांची। कहा कि जिले में जो भी तालाब बनाए गए हैं। उसके आस-पास नहर हैं। उन तालाबों को नहरों से जोड़कर उसमें जल भराव का कार्य किया जाए, जिससे तपिश में में भी पशु, पक्षियों को पीने के लिए पानी की उपलब्धता बनी रहे।
पीएम आवास योजना की समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों के प्रगति की समीक्षा की तो पाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी है। परियोजना निदेशक डीआरडीए और सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित यिका कि आवासों के निर्माण कार्यों में तेजी लाया जाए और आवास योजना के लाभार्थियों के किश्तों का भुगतान नियमानुसार समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। अनावश्यक रूप से लाभार्थियों को परेशान न करने की भी हिदायत दी। इसको लेकर शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, डीपीआरओ विशाल सिंह, उप निदेशक कृषि दिनेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी एचआर मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।