Sonbhadra News: गोंडवाना समाज ने विश्व आदिवासी दिवस पर निकाला जुलूस, 12 सूत्री मांगों को लेकर उठाई आवाज

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित टाउन क्लब क्रीड़ांगन पर जनसभा आयोजित करने के साथ ही आदिवासी संस्कृति और लोककला से ओतप्रोत कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।;

Update:2023-08-09 20:18 IST
Gondwana society took out a procession

Sonbhadra News: विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की तरफ से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित टाउन क्लब क्रीड़ांगन पर जनसभा आयोजित करने के साथ ही आदिवासी संस्कृति और लोककला से ओतप्रोत कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद जुलूस निकालकर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के साथ ही, तहसील प्रशासन राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

अध्यक्षता कर रहे गोंगपा के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने आदिवासी जीवन और संस्कृति पर प्रकाश डाला। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी आदिवासी जीवन और संस्कृति की झलक दिखाई गई। वहीं, मांगों के समर्थन में जनसभा करने के बाद तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए, भारतीय जनगणना कालम के धर्म कोड में, गोंडी धर्म को आदिवासी धर्म के रूप में लिखने की मान्यता दिए जाने की मांग की गई। आदिवासियों, खासकर गोंडवाना वर्ग की गोंडी भाषा को मान्यता दिए जाने, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार के लिए वर्णित पांचवी अनुसूची और छठी अनुसूची को लागू करने, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने, विश्व आदिवासी दिवस यानी नौ अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में जनजाति आवासीय विद्यालय-तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था करने, रोजगार-नौकरी की गारंटी देने, दुद्धी को जिले का दर्जा देने आदि की मांग उठाई गई। रामचंद्र टेकाम, हीरालाल मरपच्ची, देव कुमार, दयाशंकर सिंह, सुखदेव सिंह पोया, प्रेम भुंईया, रामफल टेकाम, रामरतन, देव कुमार आयाम, अरुण भुइया, अमर सिंह मरकाम, महेश कुमार, सत्यानंद उमराव, मनोज कुमार पोयाम, लोटन सिंह पोया, प्रमिला आर्माे, दौलतिया केराम, राम दयाल आर्माे आदि ने आदिवासियों की स्थिति और उनके गौरवशाली अतीत पर प्रकाश डाला।

आठ साल से गैरहाजिर चल रहे सिपाही को किया गया बर्खास्त

आठ साल से गैरहाजिर चल रहे आरक्षी अरविंद सिंह को बर्खास्त कर लिया गया है। 29 अप्रैल 2015 को भदोही से सोनभद्र के लिए कार्यमुक्त होने के बाद से अब तक, आमद न दर्ज कराने, नोटिस जारी किए जाने के बाद पक्ष रखने के लिए उपस्थित न होने, आपराधिक मामला दर्ज होने आदि को दृष्टिगत रखते हुए, एसपी डा. यशवीर सिंह की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के रहने वाले आरक्षी अरविंद की लगातार गैरहाजिरी और पक्ष रखने के लिए कई अवसर दिए जाने के बाद भी उपस्थित न होने के कारण, एसपी की तरफ से बुधवार को यह कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News