योगी के सपने को झटका! तौकीर की हुई मौत, जानें कौन है ये...

बता दें कि जब गुजरात से इस शेर को इटावा सफारी पार्क के अधिकारियों ने लिया तब पूरी तरह से स्वस्थ था। लेकिन यहां करीब एक सप्ताह से वह गंभीर रुप से बीमार चल रहा था।;

Update:2023-08-04 11:21 IST

इटावा: यहां के सफारी पार्क में गुजरात से आये तौकीर नामक शेर की देर रात मौत हो गई, जिससे चिड़ियाघर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं तौकीर की मौत से सीएम योगी के सपने को झटका लगा है। शेर तौकीर के शव को कड़ी सुरक्षा ने बीच पोस्टमार्टम के लिए आईबीआरआई बरेली भेजा गया है।

ये भी पढ़ें— सरकार का बड़ा ऐलान! बिजली उपभोक्ताओं के लिए आया नया प्लान

बता दें कि जब गुजरात से इस शेर को इटावा सफारी पार्क के अधिकारियों ने लिया तब पूरी तरह से स्वस्थ था। लेकिन यहां करीब एक सप्ताह से वह गंभीर रुप से बीमार चल रहा था।

इस शेर को अन्य शेरों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बन रहे अशफ़ाक उल्लाह प्राणी उद्यान में भेजा जाना था, फिलहाल बड़े वन अधिकारियों के निर्देश पर इटावा सफारी पार्क रखा गया था। लेकिन आज देर रात उसकी मौत से सीएम योगी के सपनों को झटका लगा है।

ये भी पढ़ें— शी जिनपिंग की साउथ इंडियन थाली: मोदी संग किया डिनर, परोसा गया लजीज खाना

अब तक हो चुकी कई जानवरों की मौत

बताते चलें कि पिछले कुछ समय से इटावा सफारी पार्क में एक दर्जन से अधिक शेर शेरनियों के अलावा भालू हिरन ओर तेंदुआ आदि जानवरों की मौत हो चुकी है। इटावा सफारी पार्क इसी अक्टूबर माह में खोले जाने की तैयारी मानी जा रही है। इस मौत से सफारी की ओपनिंग पर असर पड़ने की संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें— बड़ी खबर: पीएम मोदी के भतीजी का बदमाशों ने किया ये हाल

Tags:    

Similar News