UP Board Result 2023: लड़कियों ने एकबार फिर मारी बाजी, 10वीं और 12वीं के नतीजों में लहराया परचम

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत रहा। छात्र 86.64 प्रतिशत, जबकि 93.34 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं। वहीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट इस बार 75.52 प्रतिशत रहा। जिसमें लड़कों का आंकड़ा 69.34 प्रतिशत और लड़कियों का आंकड़ा 83 प्रतिशत है।;

Update:2023-04-25 20:38 IST
UP Board Result 2023 (Photo: Social Media)

UP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बहुप्रतिक्षित नतीजे आज दोपहर को जारी कर दिए। परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। बीते साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया है। 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजों में उन्होंने लड़कों को पछाड़ दिया है। यूपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत रहा। छात्र 86.64 प्रतिशत, जबकि 93.34 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं। वहीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट इस बार 75.52 प्रतिशत रहा। जिसमें लड़कों का आंकड़ा 69.34 प्रतिशत और लड़कियों का आंकड़ा 83 प्रतिशत है।

टॉपर्स के नतीजे

10वीं बोर्ड परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल किए हैं। प्रियांशी ने सीतापुर स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शुभ छाबड़ा ने सबसे अधिक अंक लाए हैं। छाबड़ा ने 500 में से 489 अंक लाए हैं।

10वीं के नतीजे में लड़कियों का जारी है जलवा

10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राएं लगातार अपना परचम लहरा रही हैं। छात्रों के मुकाबले उनका पासिंग प्रतिशत कहीं बेहतर है। पिछले छह सालों के ट्रेंड को देखें तो हर बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में लड़कियां लड़कों के मुकाबले अधिक संख्या में उत्तीर्ण हो रही हैं।

साल --कुल--छात्र—छात्रा- प्रतिशत

2022---89.78--86.64--93.34
2021---99.53---99.52---99.55
2020---83.00---79.88---87.29
2019---80.06---83.98---76.66
2018---75.16---72.03---78.08
2017---81.18---76.75---86.05

12वीं में भी लड़कियां आगे

10वीं की तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे में भी लड़कियों का दबदबा है। पिछले 6 सालों से छात्राएं छात्रों के मुकाबले अधिक संख्या में इम्तिहान पास कर रही हैं। आंकड़े इसकी कहानी बयां कर रही है।

साल --कुल--छात्र—छात्रा- प्रतिशत

2022--75.52---69.34--83
2021---97.88---97.47---98.04
2020---74.00---68.88---81.96
2019---70.06---64.04---76.46
2018---72.43---67.36---78.44
2017---82.05---77.16---88.08

पिछले साल के मुकाबले कम रहा रिजल्ट

इस साल आए 10वीं और 12वीं के नतीजे बीते साल के मुकाबले कम रहे। हाईस्कूल में पिछले साल जहां 99.53 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की थी, जो इस बार करीब 10 प्रतिशत घट कर 89.78 रह गई। 12वीं के नतीजे तो पिछले साल के मुकाबले इसबार काफी है। बीते साल इंटरमीडिएट में 97.88 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी, जो इस बार घटकर 75.52 प्रतिशत रह गई है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिका वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया है। छात्र इस वेबसाइट पर अपने रोल नंबर के जरिए परिणाम देख सकेंगे। वे अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डॉउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को उनका ओरिजनल मार्कशीट स्कूल में फिजिकल मोड में मिलेगा। बता दें कि इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 31,16,487 छात्र एग्जाम देने बैठे थे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 27,69,258 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

Tags:    

Similar News